Maharashtra Election: चाचा शरद पवार पर अजित पवार ने लगाया परिवार तोड़ने का आरोप, बारामती का जिक्र कर हुए भावुक

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 28, 2024, 07:42 PM IST

अजित पवार ने शरद पवार पर लगाया परिवार तोड़ने का आरोप

Ajit Pawar Emotional Video: महाराष्ट्र चुनाव में इस बार चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) में अब गिनती के दिन बचे हैं. दोनों प्रमुख गठबंधन एमवीए (MVA) और महायुति दोनों के ही उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. इस बार चाचा बनाम भतीजा की भी लड़ाई है. शरद पवार (Sharad Pawar) इंडिया गठबंधन में हैं जबकि डिप्टी सीएम अजित पवार एनडीए में हैं. इसी दौरान एक चुनावी सभा से अजित पवार का वायरल वीडियो सामने आया है. इसमें वह अपने चाचा पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाते दिख रहे हैं. 

बारामती में पत्नी को खड़ा करने पर दी सफाई 
लोकसभा चुनाव 2024 में बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले जीतकर संसद पहुंची हैं. यहां से अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा को खड़ा किया था. इस सीट की काफी चर्चा हुई थी. बारामती में परिवार के दो सदस्यों के आमने-सामने होने पर अजित पवार ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि मुझसे गलती हुई. बारामती से ताई के सामने मुझे सुनेत्रा को नहीं खड़ा करना चाहिए था.


यह भी पढे़ं: Waynad में Rahul Gandhi का नाम ले इमोशनल हो गईं Priyanka Gandhi


इसी दौरान उन्होंने कहा कि मुझे तो अपनी गलती का अहससास है और मैंने इसके लिए माफी मांगी है. ताई (सुप्रिया सुले) को ही लोकसभा में जाना चाहिए था और दादा (अजित पवार) को विधानसभा में रहना चाहिए. कुछ लोगों ने पहले ही फैसला कर लिया था और उन्होंने परिवार के सामने परिवार को ही खड़ा कर दिया. बता दें इस बार भी अजित पवार के सामने शरद पवार ने अपने पोते को टिकट दिया है. उन्होंने अपने चाचा का नाम लिए बिना उन पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: BJP ने जारी की 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, नागपुर पश्चिम से सुधाकर कोहले को टिकट


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.