Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए भजापा ने अपाना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं. भाजपा ने अपना घोषणा पत्र संकल्प पत्र के नाम से जारी किया है. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहें.
ये है संकल्प पत्र में खास
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किए गए है. भाजपा के संकल्प पत्र में कहा गया है कि राज्य में कौशल जनगणना की जाएगी. छत्रपति शिवाजी आकांक्षा केंद्र बनाया जाएगा, स्वामी विवेकानंद फिटनेस कार्ड लॉन्च किया जाएगा, शिव कालीन गढ़ और किलों को बढ़ावा दिया जाएगा, साथ ही वंचितों, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
यह भी पढें: चुनाव के नतीजे बदल सकती हैं संथाल और कोयलांचल की 34 सीटें, BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर
अमित शाह ने इस दौरान क्या कहा?
घोषणा पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि 'वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए मोदी जी संसद में कानून लेकर आए हैं इस कानून का विरोध महाविकास अघाड़ी के लोग कर रहे हैं. आपकी डबन इंजन की सरकार ने 10 साल के भीतर कई सारे काम किए है. उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे राम मंदिर का विरोध करने वालों के साथ हैं. उद्धव ठाकरे आर्टिकल 370 को हटाने का विरोध करने वालों के साथ हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.