Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सियासी गरमी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए है. प्रदेश में अब से करीब एक महीने बाद विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है. चुनावी तैयारियों के बीच उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. शिवसेना यूबीटी के चुनाव चिह्न में बदलाव किया गया है.
बता दें कि शिवसेना UBT गुट का चुनाव चिह्न मशाल है. अब चुनाव से एक महीने पहले पार्टी ने अपने चुनाव चिन्ह में थोड़ा बदलाव किया है. आइए जानते है कि चुनाव चिन्ह में क्या बदलाव किया गया है और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस बदलाव का कारण क्या है.
लोकसभा चुनाव में उठी थी बात
दरअसल बीते महीनों में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से मशाल चुनाव चिह्न के आइसक्रीम कोन जैसा दिखने की बात कही गई थी. यही कारण है कि राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह में बदलाव किया है. पार्टी को अब जो चुनाव चिन्ह मिला हो वह पूरी तरह से मशाल नजर आता है. इसका प्रचार-प्रसार पार्टी की तरफ से किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: सपा ने मीरापुर सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे बनाया प्रत्याशी
सीट शेयररिंग को लेकर घमासान
वहीं MVA में सीट शेयरिंग को लेकर भी घमासान मचा हुआ है. इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 'जहां कई दल मिलकर चुनाव लड़ते है वहां थोड़ी बहुत तो सीटों के लेकर कस्सा-कस्सी चलती रहती है, लेकिन यह गठबंधन टूटने का कारण नहीं बननी चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि 'चुनाव से पहले तक सीट शेयरिंग तय हो जाएगी. दो से तीन दिन में या फिर शनिवार को ही सीट शेयरिंग तय हो सकती है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.