महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का ऐलान होते ही सभी राजनीतक दल पूरी तैयारी के साथ लगे हुए हैं. प्रेदश की सियासत गरमाने लगी है. विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के दो प्रमुख घटक दल कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के बीच ठन गई है. गौर करने वाली तो ये है कि एमवीए में अभी सीट बंटवारे फॉर्मूला तय नहीं हुआ है.
दूसरी तरफ दोनों दलों में सीटों को लेकर विवाद शुरू हो चुका है. दोनों ही दल मुंबई की बांद्रा (पूर्व) सीट के लेकर सामने आ गए हैं. इनता ही नहीं उद्धव ठाकरे की ओर से तो इस सीट पर प्रत्याशी तक का ऐलान कर दिया गया है. वरुण सरदेसाई का नाम आगे करते हुए उद्धव की शिवसेना ने बांद्रा (पूर्व) सीट से प्रत्याशी उतारा है.
कांग्रेस के कई नेता नाराज
बता दें कि वरुण सरदेसाई आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई हैं. वरुण सरदेसाई पिछले 14 साल से युवा सेना में काम कर रहे हैं और आदित्य ठाकरे के बेहद करीबी लोगों में माना जाते हैं. अब शिवसेना ठाकरे की ओर से बिना सीट बंटवारे के प्रत्याशी उतारने कांग्रेस के कई नेता नाराज हो गए हैं. बांद्रा पूर्व सीट से कांग्रेस के कई नेता चुनाव लड़ना चाहते है.
यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: सपा ने मीरापुर सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे बनाया प्रत्याशी
मुस्लिम बहुल इलाका
ठाकरे सेना की दलील है कि शिवसेना यूबीटी ने अपने कोटे की चांदीवली सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी है इसीलिए कांग्रेस के कोटे की बांद्रा (पूर्व) सीट पर वरुण सरदेसाई चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि बांद्रा पूर्व मुस्लिम बहुल इलाका है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.