महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी बीच उद्धव-कांग्रेस के बीच चल रही सीटों की खींचतान भी खत्म हो गई है. प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही ऐलान किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि आज दोनों के बीच ये तय हो जाएगा कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इनता ही नहीं आज गठबंधन दलों की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस होगी जिसमें सीटों पहली लिस्ट भी जारी हो सकती है.
बता दे कि एमवीए का सीट शेयरिंग फॉर्मूला मंगलवार की रात ही तैयार कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक जानकारी है कि आज गठबंधन प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करेगा. इस प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा इसका ऐलान हो सकता हैं. अगर एमवीए का संभावित सीट शेयरिंग फॉर्मूला का बात करें तो कांग्रेस 105 से 107 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
सपा ने भी उतारें प्रत्याशी
एनसीपी शरद पवार 84 से 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं उद्धव ठाकरे शिवसेना 90 से 95 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक ये भी जानकारी है कि उद्धव ठाकरे ने अपने 40 से अधिक उम्मीदवारों को नॉमिनेशन के लिए फार्म बी भी दे दिया है. उद्धव ठाकरे का गुट पूकी तरह से तैयार है. इतनी ही नहीं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने भी 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
62 उम्मीदवारों के नाम तय
गौर करने वाली बात ये भी है कि महाराष्ट्र कांग्रेस ने करीब 80 उम्मीदवारों की एक लिस्ट पार्टी हाईकमान को भेजी है जिसमें 62 उम्मीदवारों के नाम को हरी झंडी दे दी है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.