महाराष्ट्र चुनाव: MVA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव

Written By रईश खान | Updated: Oct 22, 2024, 09:00 PM IST

MVA में सीट शेयरिंग को लेकर कलह 

Maharashtra MVA Seat Sharing: कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस योग्यता के आधार पर सीट लेगी. महाराष्ट्र को बचाने के लिए जो सीट योग्यता के आधार पर जीती जा सकती हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) के लिए महा विकास अघाड़ी (MVA) में सीट शेयरिंग पर मंथन चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. कांग्रेस 105-110, शरद पवार की NCP 75-80 और उद्धव ठाकरे की यूबीटी 90-95 सीट पर चुनाव लड़ सकती है. हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. 

महाराष्ट्र में लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव भी एमवीए मिलकर लड़ रही है. राज्य में एमवीए बनाम महायुति के बीच टकराव है. महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना है. वहीं महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP शामिल हैं. 

सीट शेयरिंग पर कब होगी तस्वीर साफ
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि एमवीए में सीट बंटवारे की तस्वीर अगले दो दिन में साफ हो जाएगी. पटोले ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट से शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने को कहा है, ताकि एमवीए घटकों के बीच विधानसभा सीट के बंटवारे को लेकर गतिरोध समाप्त किया जा सके.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस योग्यता के आधार पर सीट लेगी. महाराष्ट्र को बचाने के लिए जो सीट योग्यता के आधार पर जीती जा सकती हैं, उन पर संबंधित पार्टियों को चुनाव लड़ना चाहिए. हम एकजुट होकर लड़ेंगे.

कांग्रेस नेता ने साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'महायुति में एमवीए से भी बड़ी समस्याएं हैं.’ महायुति में भारतीय जनता पार्टी के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है. महायुति के घटकों में शामिल बीजेपी 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.