महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा की सियासी पिच तैयार, महायुति में 241 सीटों का हुआ बंटवारा, जानिए कौन कहां से होगा मैदान में

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 11, 2024, 11:07 AM IST

Maharashtra Assembly Election 2024

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच खबर है कि महायुति में सीटों का बंटवारा हो चुका है. आइए जानते हैं किसके हिस्से में आई कितनी सीटें

Maharashtra Assembly Election 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जा चुके हैं, यहां तक कि इस राज्यों में नतीजे भी सामने आ गए है और सरकार का भी गठन हो चुका है. अगर सबकी नजरें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के साथ झारखंड में चुनाव होने हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग आने वाले 4-5 दिनों में इन दोनों राज्यों के चुनाव को लेकर  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है. 

महायुति में सीटों का हुआ बंटवारा
वहीं चुनाव की आहट लगते ही महाराष्ट्र में सिसायी दलों ने भी रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है.  महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए ने अपने सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे का ज़्यादातर हिस्सा तय कर लिया है, सिर्फ 47 सीटों पर अभी बातचीत बाकी है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि दिल्ली से महाराष्ट्र तक वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद ये समझौता हुआ  है. 

किसके हिस्से में आई कितनी सीटें
बाकी बची हुई 47 सीटों के मसले को सुलझाने का काम शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) कर रही है. बता दें कि 288 सीटों में से बीजेपी 140 से 150 से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगी. वहीं 80 से 90 सीटों पर शिवसेना और 40 से 50 सीटों पर एनसीपी मैदान में होगी. बाकी बची हुई 47 सीटें शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) के बीच है. इसका फैसला इन्हें आपस में करना है. 

कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
अब बात करें तो महाराष्ट्र में भाजपा  राज्य के सभी क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी जबकि दो सहयोगी वहीं से चुनावी मैदान में होंगी जहां पर उनका प्रभाव अच्छा खासा है. इस रणनीति से समझ में आता है कि भाजपा चुनाव में किसी भी तरह का रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं है. बेहतर तालमेल के लिए, तीनों दलों ने बुधवार को प्रत्येक विधानसभा सीट पर एक समन्वयक नियुक्त किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.