Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर खूब राजनीति हो रही है. सभी पार्टियां इसको लेकर दिन-रात जुटी हुई है. जोरशोर से इसकी तैयारियां कर रही है. राज्य में पहले से ही दो सियासी धड़े हैं. एक धड़ा सत्तारूढ़ गठबंधन का है, जिसे लोग महायुति कहते हैं, वहीं दूसरा विपक्षी धड़ा विपक्षी दलों का है. विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम महाविकास अघाडी गठबंधन (MVA) है. इन दोनों गठबंधन के इतर एक और नए गठबंधन ने महाराष्ट्र की सियासत में एंट्री मारी है. इस गठबंधन का नाम 'परिवर्तन महाशक्ति' है.
संभाजी छत्रपति राजे ने बताया इस तीसरे गठबंधन की रूपरेखा
इसमें पूर्व सांसद संभाजी छत्रपति राजे, राजू शेट्टी और निर्दलीय विधायक बच्चू कडू जैसे नेता शामिल हैं. इस गठबंधन की घोषणा गुरुवार यानी 19 सितंबर को की गई. इस गठबंधन की घोषणा करते हुए महाराष्ट्र सरकार के पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने कहा कि राज्य के लोग परिवर्तन चाहते हैं. लोगों में इसको लेकर बेचैनी है. संभाजी राजे की तरफ से आगे बताया गया कि प्रदेश की जनता दो एनसीपी और दो शिवसेना की मौजूदगी की वजह से कंफ्यूज हैं. राज्य में दो गुट सरकार में शामिल हैं, वहीं, दो गुट विपक्ष में हैं. यही वजह है कि हमने परिवर्तन महाशक्ति स्थापित की है.
'सभी छोटे दल हों शामिल'
इस नए गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को हम अपने सभी घटक दल को लेकर बैठेंगे. राज्य में शिवसेना और एनसीपी का बंटवारा जून 2022 और जुलाई 2023 में हो चुका है. उन्होंने आगे बताया कि हम चाहते हैं कि मराठा आरक्षण के बड़े नेता मनोज जरांगे, वंचित बहुजन अघाड़ी के लिडर प्रकाश आंबेडकर भी इस गठबंधन में शामिल हों.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.