Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक पार्टियां लगातार सियासी पिच तैयार करने में लगी हुई हैं. आलम ये हो चुका है कि पार्टियां जल्द से जल्द सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना चाहती हैं. इसी बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज एनडीए अपना सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो चुका है बस इसका ऐलान होना बाकी है.
ढ़ाई घंटे तक चली बैठक
बताते चलें कि शुक्रवार देर रात दिल्ली में एनडीए घटक दलों की बैठक हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर महाराष्ट्र के नेताओं की अहम बैठक हुई. गृह मंत्री के घर पर करीब ढ़ाई घंटे तक चली इस बैठक में प्रेदश में सीटों के शेयरिंग को लकेर चर्चा हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ-शाथ महाराष्ट्र के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
सूत्रों को मुताबिक बीजेपी 156 सीट, शिंदे की शिवसेना 78 सीट और अजित पवार की एनसीपी 54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
MVA नहीं कर पा रही निर्णय
दूसरी तरफ अगर एमवीए की बात करें तो MVA कई दौरों की बैठक के बाद भी सीट शेयरिंग का मामला सुलझ नहीं पाया है. जानकारी के अनुसार उद्धव गुट में नाराजगी देखने को मिल रही है. सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और ठाकरे की शिवसेना के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि संजय राउत ने यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र कांग्रेस फैसला लेने में सक्षम नहीं है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi यूपी में सीटों पर झुके, लेकिन महाराष्ट्र में Akhilesh Yadav ने दे दिया ऐसा 'धोखा'
दोनों ही दल आमने-सामने
इनता ही नहीं उद्धव ठाकरे की ओर से तो मुंबई की बांद्रा (पूर्व) सीट पर प्रत्याशी तक का ऐलान कर दिया गया है. वरुण सरदेसाई का नाम आगे करते हुए उद्धव की शिवसेना ने बांद्रा (पूर्व) सीट से प्रत्याशी उतारा है. जबकि अभी तक MVA में सीटों का बंटवारा नही हुआ है. इस वजह से कांग्रेस और उद्धव गुट दोनों ही एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: धारदार हथियार से किया शख्स का मर्डर, मां-बेटे ने सरेआम दिया घटना को अंजाम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.