'लौट के बुद्धु घर को आए', सीएम फेस पर संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 09, 2024, 05:55 PM IST

महाराष्ट्र उपचुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ठाकरे ने MVA का भरोसा खो दिया है.

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने विधानसभा चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'उद्धव ठाकरे का दिल्ली दौरा पूरी तरह फेल रहा. कांग्रेस ने CM फेस को प्रोजेक्ट करने से साफ मना कर दिया है. साथ चुनाव के बाद MVA विपक्ष में रहने वाला है.

ठाकरे ने खोया MVA का भरोसा 
संजय निरुपम ने आगे कहा कि 'दिल्ली दौरे का हाल कुछ यूं है कि पृथ्वीराज ने कहा है कि संख्याबल के आधार पर सीएम होगा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कि ' लौट के बुद्धु घर को आए'. उद्धव ठाकरे ने MVA का भरोसा खो दिया है. उन्होंने कहा 'कांग्रेस का चरित्र समझने में मुझे बहुत समय लगा, लेकिन लगता है कि ठाकरे जी को उसका चरित्र समय में आ गया है.'

कांग्रेस 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है 
निरुपम ने कहा कि "कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे का सिर्फ इस्तेमाल किया है और विधानसभा चुनाव में धोखा देकर साइड कर दिया है. शरद पवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'शरद पवार महाराष्ट्र के सीएम बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि MVA में सीट बटवारे को लेकर बवाल मचेगा. महाराष्ट्र में कांग्रेस 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का सपना देख रही है और दूसरी तरफ सीएम पद के लिए लोकसभा चुनाव का हवाल दे रहे हैं'.


ये भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष ला सकता है महाभियोग प्रस्ताव, मल्लिकार्जुन खरगे ने की शिकायत


संजय निरुपम ने वक़्फ़ बोर्ड बिल का हवाला देते हुए कहा कि  'INDIA गठबंधन में शिवसेना (UBT) का क्या रोल है. आखिर क्यों जब बिल सदन में पेस हुआ तो शिवसेना UBT के 9 सांसद गायब थे. हम इसका क्या मायने निकालें. आखिर क्यों UBT वक़्फ़ बोर्ड जैसे बिल को नहीं चाहती? देश में वक्फ बोर्ड धर्म के नाम पर लैंड माफिया का काम कर रहे हैं.

उन्होंने पार्टी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा 'क्या शिवसेना मौलानाओं के दबाव में काम कर रही है. पार्टी को गठबंधन में अपनी भूमिका बताई चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार वोट बैंक को खुश करने के लिए कोई फैसला नहीं ले रही है. वक्फ बोर्ड नियम सभी के लिए आ रही है.'

एक सवाल जबाव देते हुए संजय राउत ने कहा कि 'क्या विपक्ष बांग्लादेश से प्रेरणा लेकर अराजकता का समर्थन कर रही है? क्या बांग्लादेश की स्थिति विपक्ष भारत में लाना चाहता है, लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि देश में कभी भी ऐसी स्थिति नहीं होने वाली है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

maharashtra news Sanjay Nirupam uddhav thackeray