महाराष्ट्र चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता विनोद तावड़े के आगे नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. दरअसल, उन पर पैसे बांटने का आरोप लगाया गया है. उन्हें मुंबई के होटल में विपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर बांटने आए थे. हालांकि, विनोद तावड़े ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है.
कर्यकर्ताओं ने घेरा
आपको बता दें कि विरोधी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विवांता होटल को चारों ओर से घेरकर सील कर दिया है. दरअसल, इस इलाके में BVA काफी मजबूत मानी जाती है. BVA कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े वोटिंग के लिए नकदी बांटने आए थे. इस दौरान कई पुलिस अधिकारी भी होटल पहुंचे हैं. BVA के चीफ हितेंद्र ठाकुर भी होटल पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi Pollution ने बढाया सियासत का पारा, शशि थरूर बरसे तो आतिशी ने केंद्र पर फोड़ा ठीकरा
अमित मालवीय ने कही ये बात
इस घटना पर बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगर विपक्ष के पास इस बात का कोई भी सबूत है तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए. मालवीय ने इस घटना को एक साजिश बताया है. उन्होंने कहा,'चुनाव से 24 घंटे पहले नेता अपने बूथ का मैनेजमेंट देखते हैं. ऐसा ड्रामा हारने वाले नेता करते हैं, जो इस समय नालासोपारा में हो रहा है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.