महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राज्य में सियासी पारा भी गरमाता जा रहा है. हाल ही में काटोल विधानसभा क्षेत्र ने तो सभी का ध्यान खींच लिया है. यहां पर महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे, सलिल देशमुख को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, NCP (अजित पवार गुट) ने अनिल शंकरराव देशमुख को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसके बाद से इस सीट की रोमांच और ज्यादा बढ़ गई है. यह स्थिति सचमुच इतनी रोचक है, क्योंकि दोनों का नाम एक समान है.
कौन हैं अनिल शंकरराव देशमुख?
काटोल विधानसभा में उम्मीदवार के नाम को लेकर खूब चर्चा है. अनिल देशमुख के बेटे सलिल के खिलाफ एनसीपी अजित पवार गुट ने भी एक ऐसा उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जिसका नाम बिल्कुल MVA उम्मीदवार से मिलता-जुलता है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अनिल शंकरराव देशमुख की उम्र 49 साल है, जो नरखेड तहसील के थुगाव में रहते हैं. पेशे से मजदूर अनिल अब अपने सियासी दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं.
अनिल शंकरराव देशमुख की संपत्ति
अनिल शंकरराव देशमुख के पास किसी भी तरह की कृषि भूमि या गाड़ी नहीं है. उनकी कुल संपत्ति एक लाख 88 हजार रुपये है, जिसमें 20 हजार रुपये नकद और एक घर भी शामिल है, जिसकी कीमत 4 लाख 18 हजार रुपये है. यह देखकर प्रतीत होता है कि वे एक साधारण जीवन व्यतीत कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि अक्सर चुनावी मैदान में पार्टियां इस तरह के उम्मीदवार को खड़ा कर देती हैं, जिससे जनता के बीच असमंजस की स्थिति बन जाए. हालांकि, कई दफा इसका फायदा भी मिल जाता है.
यह भी पढ़ें : टीम मोदी के 'चाणक्य' अब नहीं रहे, अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन, PM की आर्थिक सलाहकार परिषद के थे चीफ
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अनिल शंकरराव देशमुख से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन स्विच ऑफ था. उनके गांव में जाकर जानकारी लेने पर पता चला कि उनके घर पर ताला लगा है और कोई नहीं जानता कि वे कहां हैं.
काटोल से कौन और है चुनावी मैदान में?
काटोल विधानसभा क्षेत्र में सलिल देशमुख और अनिल शंकरराव देशमुख के मुकाबले के अलावा बीजेपी से चरण सिंह ठाकुर भी चुनावी दंगल में शामिल हैं. चरण सिंह ठाकुर पूर्व में काटोल नगर निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं और क्षेत्र की राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ है. बहरहाल, इस चुनाव में अनिल शंकरराव देशमुख और सलिल देशमुख के बीच मुकाबला वाकई दिलचस्प होगा, क्योंकि दोनों के नाम समान हैं और यह देखने योग्य होगा कि इस चुनावी जंग में कौन आगे निकलता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.