Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें पार्टी अपने 40 नेताओं को अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए निष्कासित कर दिया है. पार्टी का कहना है ये सभी 40 नेता प्रदेश की 37 विधानसभा सीटों पर नुकसान पहुंचा रहे थे.
एटी पाटिल और हीना गावित
भाजपा का कहना है कि ये बागी नेता प्रदेश की कई सीटों पर पार्टी के लिए नुकसानदायक हो सकते थे. हटाए गए नेताओं की लिस्ट में दो पूर्व सांसद भी है. टिकट न मिलने की वजह से ये नेता पार्टी से बागी हुए और भाजपा को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते थे. दो सांसदो में एटी पाटिल और हीना गावित का नाम है जो जिन्हें पार्टी ने निष्काषित किया है.
निर्दलीय भरेंगी पर्चा
हीना गावित नंदुरबार से और एटी पाटिल जलगांव से पार्टी के लिए मुसीबत बने हुए हैं. हीना गावित दो बार 2014 और 2019 में नंदुरबार से सांसद रह चुकी हैं. वे 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गोवाल पाडवी से हार गई थीं. अब लोकसभा चुनान हारने के वे विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बनना चाहती थी, पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला कर लिया.
ये भी पढें-'झूठ बोलने वाले को वोट क्यों?' CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर सोरेन-खरगे का पलटवार
30 सीटों पर निर्दलीय चुनाव
इसी तरह एटी पाटिल लोकसभा हारने के बाद विधानसभा में भी पार्टी से टिकट की आस में थे, लेकिन पार्टी ने किसी ओर को उम्मीदवार बना दिया हैं. ये भी बताते चले कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार 30 विधानसभा सीटों से भाजपा से बागी हुए नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रह हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से