डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजनीति में भले ही शिवसेना और बीजेपी (BJP) के बीच टकराव की स्थिति हो लेकिन उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बीच एक बार फिर राजनीतिक रिश्तों में नरमी देखने को मिली है. हाल में फडणवीस ने मांग की थी कि राजनीति में कड़वाहट को खत्म किया जाए. अब शिवसेना के मुखपत्र सामना के जरिए उद्धव ने फडणवीस के इस बयान का स्वागत किया है.
दरअसल, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिवाली के एक कार्यक्रम में कहा था कि राजनीति में कड़वाहट खत्म करने की जरुरत है. उनके बयान का उद्धव ने स्वागत किया है. उद्धव ने सामना में यह तक कहा कि अगर आपके मन में ऐसा ख्याल आया है तो तुरंत इसकी पहल कीजिए. उद्धव ठाकरे के इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति को फिर गर्म कर दिया है.
फेक न्यूज के जंजाल से चिंतित PM मोदी, फैक्ट चेक को लेकर कही अहम बात
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने BJP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मौजूदा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राजनीति में कड़वाहट खत्म करने के आह्वान को लेकर कहा है कि इसकी पहल उनकी ही तरफ से ही होनी चाहिए. उद्धव के बयान के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या एक बार फिर बीजेपी उद्धव के साथ जा सकती है?
पाकिस्तान हो गया है वर्ल्ड कप से बाहर, शोएब अख्तर ने बाबर आजम को कहा- खराब कप्तान
एक अहम बात यह है कि बीजेपी ने शिंदे गुट को मजबूत कर शिवसेना की राजनीतिक जमीनें हिला रखी हैं जिसके चलते उद्धव के नर्म रुख क उनके पलटी मारने की शुरुआत भी माना जा रहा है. दूसरी ओर बीजेपी एकनाथ शिंदे के जरिए उद्धव गुट को कमजोर करने की कोशिश करती रही है जिसके चलते इस वक्त शिवसेना और पार्टी का चिन्ह जहां दांव पर है तो दूसरी ओर उद्धव की राजनीतिक विरासत भी खतरे में है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.