Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 14, 2023, 06:24 PM IST

Ajit Pawar NCP

Maharashtra Cabinet Expansion: सीएम एकानाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पावर के बीच वित्त मंत्रालय को लेकर खींचतान चल रही थी. लेकिन अब NCP को यह विभाग देने पर सहमति बन गई है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही रस्साकशी आखिरकार खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के के साथ करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया है. NCP के कोटे में वो अहम मंत्रालय आ गए हैं जिनको लेकर सीएम शिंदे और अजित पवार के बीच खींचतान चल रही थी. वित्त विभाग, सहकारी समितियां, महिला और बाल विकास, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, कृषि और चिकित्सा शिक्षा समेत अहम मंत्रालय एनसीपी को सौंपे गए हैं.

महाराष्ट्र सरकार के नए पोर्टफोलियो के अनुसार, डिप्टी CM अजित पवार को वित्त विभाग और नियोजन मंत्रालय संभालेंगे. छगन भुजबल को अन्न नागरिक आपूर्ति, दिलीप वलसे पाटिल को सहकारिता और हसन मुश्रीफ को वैद्यकिय शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा धनंजय मुंडे को कृषि मंत्रालय, अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास, संजय बनसोड़े को खेल एवं युवा मंत्रालय, धर्मराव बाबा अत्राम को अन्न और औषधि प्रशासन विभाग दिया गया है. वहीं अनिल पाटिल को मदद पुनर्वासन के साथ आपदा व्यवस्थापन मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. 

 ये भी पढ़ें - Chandrayaan-3 Launch Live Updates: चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग सफल, ISRO ने कही ये बात, दुनिया दे रही बधाई

CM एकनाथ शिंदे के पास अब कौन से मंत्रालय?

डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के पास 

शिंदे शिवसेना और BJP से कौन-कौन से विभाग गए?
अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद विभागों के बंटवारे में शिंदे गुट को 3 और बीजेपी को 6 मंत्रालय गंवाने पड़े हैं. इनमें शिवसेना के खाद्य एवं औषधि प्रशासन, कृषि, राहत और पुनर्वास विभाग NCP के पास चले गए हैं. वहीं बीजेपी के वित्त, सहयोग, चिकित्सीय शिक्षा, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खेल और महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय गए है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Eknath Shinde Cabinet Ajit Pawar Devendra Fadanavis Maharashtra cabinet expansion