Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में चाचा Vs भजीता के बाद पति और पत्नी के बीच मुकाबला, जनता किसका देगी साथ?

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 20, 2024, 10:48 AM IST

Maharashtra Chuanv 2024

Maharashtra Chuanv 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. इस चुनावी दंगल में चाचा-भतीजा के बाद अब पति और पत्नी भी मैदान में आ गए हैं.

Maharashtra Chuanv 2024: महाराष्ट्र चुनाव में वंशवाद कैसे फलफूल रहा है और आगे बढ़ रहा है इसका चिठ्ठा काफी लंबा है. 2024 का महाराष्ट्र चुनाव में राजनीतिक पार्टियां पूरी तहर से परिवारवाद की आंच पर रोटियां सेकते नजर आ रही हैं. इस बार की चुनावी जंग में कहीं भाई-बहन तो कहीं से चाचा-भतीजा और कहीं से पति-पत्नी एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. 

पति-पत्नी में से किसे चुनेगी जनता
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की लड़ाई बेहद रोचक बन गई है, क्योंकि छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र से पति-पत्नी ही एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में आमने-सामने आ गए हैं.  कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव अपनी अलग रह रही पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार संजना जाधव के खिलाफ मैदान में हैं.

अभी नहीं हुआ तलाक
बता दें कि संजना अपने पति से अलग रह रही है लेकिन अभी दोनों के बीच अभी तलाक नहीं हुआ है. चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना उम्मीदवार संजना जाधव का एक वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में संजना जाधव रोती हुई नजर आ रही थी. 


ये भी पढ़ें-नौकरी देने के नाम पर ठगी कर रही थी महिला, पैसे मांगने पर लकड़ी को बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो


उस दौरान उन्होंने कहा था कि 'मैंने जो कुछ सहा, उसका मुझे कोई इनाम नहीं मिला, लेकिन आप जानते हैं कि मेरी जगह किसने ली. मेरे पिता पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए, हमने सह लिया, क्योंकि एक लड़की के पिता को इसे सहना पड़ता है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.