Maharashtra Politics: केंद्र सरकार के खिलाफ महाराष्ट्र में पदयात्रा क्यों निकाल रही है कांग्रेस?

अभिषेक शुक्ल | Updated:Jul 18, 2022, 05:21 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. (फोटो-PTI)

Maharashtra: महाराष्ट्र में केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ कांग्रेस राज्य के सभी जिलों में पदयात्रा आयोजित करने वाली है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस (Congress) केंद्र सरकार को व्यापक स्तर पर घेरने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस (Congress) की महाराष्ट्र यूनिट (Maharashtra Unit) राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार (Modi Government) की जनविरोधी नीतियों और फैसलों के खिलाफ उनकी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी. 

कांग्रेस का प्लान है कि 9 से 15 अगस्त तक राज्य के हर हिस्से में कार्यकर्ता पैदल जाएंगे और केंद्र सरकार की कथित जनविरोधियों की नितियों के खिलाफ लोगों को जानकारी देंगे. कांग्रेस हर जिले में करीब 75 किलोमीटर की पदयात्रा करेगी.

Monsoon Session: आज से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, अग्निपथ, महंगाई सहित कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

क्या होगा पदयात्रा का मकसद?

कांग्रेस की पदयात्रा का मकसद 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' है. नाना पटोले ने कहा कि यह पदयात्रा और रैली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी फैसलों को उजागर करेगी. 

Monsoon Session: जानिए संसद के मानसून सत्र में कौन से 24 विधेयक किए जाएंगे पेश, क्या है इनमें खास

केंद्र की किन योजनाओं का विरोध कर रही है कांग्रेस?

कांग्रेस केंद्र सरकार की लगभग हर योजना का विरोध करेगी. जीएसटी (GST), अग्निवीर योजना, मुद्रास्फीति और बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाएगी. कांग्रेस कहा कहना है कि महात्मा गांधी ने 9 अगस्त को भारत छोड़ो का नारा दिया था. अब कांग्रेस 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' का नारा देते हुए इस विचार को प्रत्येक तालुका और गांव में ले जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

congress Rahul Gandhi Padyatra maharashtra politics