Maharashtra: क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर कांग्रेस कर सकती है कार्रवाई, भेजा नोटिस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 08, 2022, 06:57 AM IST

सोनिया गांधी

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इसके कारण बीजेपी एक अतिरिक्त सीट जीतने में कामयाब हुई.

डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्वव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बड़ा झटका लगने के बाद कांग्रेस (Congress) अलर्ट हो गई है. पहले विधान परिषद के चुनाव और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विश्वास मत के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले और गैर हाजिर करने वाले विधायकों पर पार्टी ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी इन 11 विधायकों को नोटिस जारी कर चुकी है. फिलहाल इनके जवाब का इंतजार है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इसी मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं से मुलाकात की है.  

विधायकों पर हो सकती है कार्रवाई
बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इसके कारण बीजेपी एक अतिरिक्त सीट जीतने में कामयाब हुई. वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन को इससे बड़ा झटका लगा. इसके बाद एकनाथ शिंदे के विश्वास मत के दौरान कांग्रेस को एक और झटका लगा. कांग्रेस के 11 विधायक बहुमत परीक्षण के दौरान गायब रहे. कांग्रेस ने इस सभी विधायकों को नोटिस जारी किया है. इन विधायकों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः क्या मंदी को 'ठेंगा' दिखा सकता है भारत? आइए जानते हैं वित्त मंत्री के गेम प्लान को

विधान परिषद चुनाव में लगा था झटका
पिछले दिनों हुए एमएलसी चुनाव में कांग्रेस की और से दो प्रत्याशी खड़े थे. इनमें चंद्रकांत हंडारे और भाई जगताप चुनाव मैदान में उतरे. कांग्रेस ने विधायकों को साथ निर्देश दिया कि वोटिंग के दौरान पहली वरीयता चंद्रकांत हंडारे और दूसरी वरीयता भाई जगताप को दी जाए. हालांकि वोटिंग के दौरान सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी. इससे पहली वरीयता वाले चंद्रकांत हंडारे हार गए. पार्टी ने इस मामले पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं पार्टी को यह भी डर है कि जिस तरह उद्धव गुट में सेंधमारी हुई है वैसी की कहीं कांग्रेस में ना हो जाए. इसे लेकर पार्टी पूरी तरह अलर्ट हो गई है. 

ये भी पढ़ेंः दलाई लामा को पीएम मोदी की बधाई पर चीन को लगी 'मिर्ची', भारत ने दिखाया आइना

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.