Maharashtra: बेटी की देखभाल पर हुआ बवाल, पति ने की पत्नी की हत्या, घर के पास दफनाया शव

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 18, 2024, 10:05 AM IST

Maharashtra crime: महाराष्ट्र से एक मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस के आठ दिन बाद आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार किया है.

Maharashtra crime news: महाराष्ट्र के अंबरनाथ में पति ने पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. अब फरार चल रहे आरोपी विकी बबन लोंढे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विकी ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी रूपाली की हत्या पारिवारिक विवाद के कारण की थी, जिसमें बेटी के पालन-पोषण को लेकर झगड़े को मुख्य कारण बताया जा रहा है. हत्या के बाद विकी ने शव को अपने घर के पास ही दफना दिया था. शिवाजीनगर पुलिस ने यूपी के वाराणसी जिले में छापा मारकर विकी को पकड़ ली है. पुलिस ने विकी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी वाराणसी में छिपकर रह रहा था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा गया है.

ठाणे से भी सेम घटना सामने 
वहीं ठाणे जिले में भी इसी तरह की घटना सामने आई है. 12 अक्टूबर को, 41 वर्षीय नदीम खान ने अपनी पत्नी अमरीन की हत्या कर दी. इस घटना के पीछे भी बच्चों की कस्टडी को लेकर विवाद बताया जा रहा है. अमरीन जब थाने में पुलिस से मदद मांगने के बाद अपने बच्चों से मिलने स्कूल जा रही थी, तो रास्ते में नदीम से उसका झगड़ा हुआ और गुस्से में नदीम ने चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें- MP: दमोह में कैदियों के संग नाचते नजर आए जेलर, जमकर लगाए ठुमके


पति ने शक पर पत्नी की हत्या 
ठाणे जिले में एक दूसरे मामले में 12 अक्टूबर को 29 वर्षीय भास्कर नारायण सदावर्ते ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. भास्कर को संदेह था कि उसकी पत्नी प्रमिला का किसी और के साथ संबंध  है. इसी शक के चलते उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद, वह नांदेड़ भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे ठाणे जिले के कसारा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, मृतका के परिजनों ने बताया कि भास्कर का शक ही हत्या की मुख्य वजह था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.