Crime News: मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात के बाद हुआ प्यार और फिर लड़की की सीमेंट के नीचे मिली दफन लाश

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 25, 2024, 07:25 PM IST

सांकेतिक चित्र

Nagpur Crime News: नागपुर में 28 अगस्त को लापता हुई महिला की हत्या की परतें खुल गई हैं. इस हत्याकांड के पीछे मैट्रिमोनियल साइट पर  हुई मुलाकात और फिर प्यार की खौफनाक कहानी है. 

नागपुर (Nagpur) से अपराध की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मैट्रिमोनियल साइट पर पहचान दोस्ती में बदली और उसके बाद प्यार और फिर हत्या के खौफनाक अंजाम तक पहुंच गई. इस घटना ने पूरे शहर के लोगों को हैरान कर दिया है. अपराध की इस खौफनाक कहानी को अजय वानखेड़े नाम के पूर्व फौजी ने अंजाम दिया है. इतना ही नहीं अपना जुर्म छुपाने के लिए उसने दृश्यम फिल्म वाला तरीका दोहराया, लेकिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.  

28 अगस्त को लापता हुई थी ज्योत्सना
32 साल की ज्योत्सना नागपुर में अपनी रूममेट के साथ रहती थी और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. 28 अगस्त की रात वह घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई. उसके मोबाइल पर लगातार रिंग जा रही थी, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. परेशान होकर परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने एक्शन नहीं लिया. ज्योत्सना बालिग थी और उसके साथ कुछ भी संदिग्ध हादसे जैसा नहीं लग रहा था. 20 दिन बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची, तो पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो अपराध की कड़ियां खुलती गईं.


यह भी पढ़ें:  वो 7 Swing States कौन से हैं? जो बदल देते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे, समझें पूरा समीकरण


पुलिस ने कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन खंगाली, तो कुछ गलत होने की आशंका घर करने लगी थी. ज्योत्सना के मोबाइल का लोकेशन पहले कुछ दिन नागपुर और फिर आसपास की जगहों का आ रहा था. कॉल डिटेल से गुमशुदगी वाले दिन तक एक नंबर पर ज्योत्सना की लगातार बात होती रही. जांच पड़ताल में पता चला कि यह शख्स अजय वानखेड़े है.

पुलिस के सामने कबूला अपना अपराध 
अजय वानखेड़े ने पहले पुलिस को चकमा देने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन आखिरकार उसने अपना अपराध कबूल किया. उसने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट पर उसकी ज्योत्सना से मुलाकात हुई थी. फिर दोनों के बीच दोस्ती हुई और जल्द प्यार हो गया. वह दो बार पहले से शादी कर चुका था और ज्योत्सना से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी और लाश को सीमेंट के नीचे दफन कर दिया था. दृश्यम फिल्म की तर्ज पर उसका मोबाइल एक ट्रक में फेंक दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.


यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के नामांकन को लेकर छिड़ी सियासत, BJP नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को दी इस्तीफे की सलाह


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.