डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक कॉलेज स्टूडेंट की हत्या से सनसनी मच गई है. पुणे-नगर रोड पर वाघोली इलाके में मंगलवार शाम एक कॉलेज युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मर्डर मृतक के गे पार्टनर ने ही की है. मारे गए युवक का नाम महेश साधु डोके है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सागर गायकवाड़ नाम के शख्स का मृतक के साथ गे रिलेशनशिप था. हालांकि, अनबन होने के बाद महेश ने उससे रिश्ता रखने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. महेश के दोस्त जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे तो उसने दोस्तों से सागर का नाम लिया था.
पुणे पुलिस के मुताबिक महेश अपने दोस्तों के साथ कॉलेज से घर आ रहा था जब उस पर एक शख्स ने चाकुओं से हमला कर दिया. उसके दोस्त उसे तुरंत ही अपने साथ अस्पताल ले गए जहां खून ज्यादा बहने की वजह से डॉक्टरों ने दूसरे हॉस्पिटल रेफर किया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत से पहले उसने दोस्तों से सागर का नाम लिया था और कहा था कि उसने ही उस पर हमला किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच टीम गठित की है.
यह भी पढ़ें: खाने में जहर खाता था ये शासक, दुनिया में जहरीला राजा के नाम से मशहूर
गे रिलेशनशिप की वजह बनी हत्या की
पुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ और जांच से पता चला है कि सागर गायकवाड़ स्थानीय ठेकेदार है और उसके समलैंगिक संबंध मृतक महेश के साथ थे. महेश पर वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था और उसने इनकार कर दिया था. इस वजह से ही उसने गुस्से में उसकी हत्या कर दी. फिलहाल हमने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की है. पुलिस कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपी हमारी गिरफ्त में होगा.
बीबीए की पढ़ाई कर रहा था मृतक
मृतक महेश के बारे में पता चला है कि वह महाराष्ट्र का ही रहने वाला था और पुणे में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था और हॉस्टल में रहता था. इसी दौरान उसकी दोस्ती स्थानीय ठेकेदार सागर से हुई और दोनों गे रिलेशनशिप में थे. पुणे के आरव ब्लिस सोसाइटी के पास में डोके पर धारदार हथियार और चाकुओं से कई हमले किए गए थे जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, दूसरे हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: कौन हैं मुन्ना कुरैशी, क्या है उत्तरकाशी कनेक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.