Maharashtra Crisis: राज्‍यपाल से मिलेंगे देवेंद्र फडणवीस और शिंदे, कब लेंगे शपथ, कैसा होगा मंत्रिमडल?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 30, 2022, 03:25 PM IST

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र का सियासी संकट सुलझता नजर आ रहा है. उद्धव ठाकरे की विदाई के साथ एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस सत्ता संभालने जा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार का जल्द गठन होने वाला है. नई सरकार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना बालासाहेब गुट (Shiv Sena Bala Saheb Gut) अब बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाने जा रहा है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है.

कितने मंत्री साथ लेंगे शपथ?

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के नए मंत्रिमंडल की शुरुआती रूपरेखा भी करीब करीब बन गई है. इस दौरान बीजेपी (BJP) और शिंदे गुट दोनों की तरफ से 3-3 मंत्री कल शपथ लेंगे.

Shivsena में अब होगा असली खेल! Eknath Shinde गुट ने उठाया बड़ा कदम

देवेंद्र सीएम, शिंदे डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक संकट खत्म करने का फार्मूला तय हो गया है. मुख्यमंत्री पद देवेंद्र फडणवीस ही संभालेंगे वहीं एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री होने वाले हैं. एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को भी मंत्रिमंडल में समुचित भागीदारी दी जाएगी. 

जमीन में समा गया टेरिटोरियल आर्मी का कैंप, 45 जवान फंसे, सात की मौत
 
राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

शिवसेना के बागी धड़े के नेता एकनाथ शिंदे दोपहर तीन बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद शाम को दोनों दल संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर तस्वीर साफ हो गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.