Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर तीसरी मंजिल से कूदे, धनगर समाज के ST आरक्षण का विरोध, मची सियासत

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 04, 2024, 01:45 PM IST

डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल

महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल तीसरी मंजिल से कूदे हैं. दरअसल उन्होंने ये कदम धनगर समाज को ST कोटे से आरक्षण के विरोध में उठाया है. 

महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल ने मंत्रालय के तीसरी मंजिल से छलांग लगाई है. दरअसल उन्होंने ये कदम धनगर समाज को ST कोटे से आरक्षण के विरोध में उठाया है. उनके इस कदम से प्रदेश की सियासत में भूचाल आना तय माना जा रहा है. 

कौन हैं नरहरी झिरवल?
झिरवल अजित पवार गुट वाले NCP के विधायक हैं. झिरवल छत से कूदने के बाद सुरक्षा जाली पर जाकर अटक गए. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्हें वहां से सुरक्षित उतारा जा चुका है. सुरक्षा जाली से उतरने के बाद वो लगातार नारेबाजी करते दिखे.


यह भी पढ़ें - Maharashtra: चलते ऑटो में हुई लड़की से छेड़छाड़, सिर पर लगी चोट के बाद अस्पताल में भर्ती


क्या है पूरा मामला?
आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र के विधानसभा में आदिवासी तबके के एमएलए की ओर से लगातार प्रोटेस्ट हो रहे थे. ये प्रोटेस्ट धनकर समाज को एसटी आरक्षण देने को लेकर किए जा रहे थे. वहीं डिप्टी स्पीकर की तरफ से इसका विरोध किया जा रहा था. आदिवासी तबके के विधायकों के प्रदर्शन के गुस्सा होकर उन्होंने छत से छलांग लगा दी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.