डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के धुले जिले में टीपू सुल्तान की एक प्रतिमा को हटवा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रतिमा ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक फारुक अनवर शाह ने बनवाई थी. आरोप है कि यह प्रतिमा अवैध तरीके से बिना अनुमति लिए ही बना दी गई थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने टीपू सुल्तान की प्रतिमा लगाए जाने के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए यहां बुलडोजर चलवा दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतिमा का निर्माण धुले में 100 फुटा रोड के ठीक बीच में करवाया गया था. भाजयुमो ने इसकी शिकायत के लिए राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखी थी. यही चिट्ठी जिले के एसपी और नगर आयुक्त को भी दी गई थी. शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में महिला वोट पर बड़ा दांव, सवा करोड़ महिलाओं को 1000 रुपये देगी शिवराज सरकार
विधायक ने भी दिया साथ
नगर निगम ने इस शिकायत पर कार्रवाई से पहले विधायक से भी बातचीत की. इसके बाद स्मारक को हटा दिया गया. स्मारक हटाए जाने के बाद इलाके में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं जिससे कहीं कोई अप्रिय स्थित न पैदा हो. बताया गया है कि जिस ठेकेदार ने यहां मूर्ति का निर्माण करवाया था उसने खुद ही मूर्ति को वहां से हटवा लिया.
यह भी पढ़ें- 'ठोक देना चाहिए, जैसे यूपी में कर रहे' संजय राउत ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ?
जिले के कलेक्टर जलज शर्मा ने बताया कि विधायक फारूक शाह ने इस विवाद का निपटारा करने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले, धुले की मेयर प्रतिभा चौधरी ने भी स्मारक को हटाने का आदेश दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.