Maharashtra: क्या जेल से बाहर आने के बाद 'सुधर' गए संजय राउत, पीएम मोदी और देवेंद्र फडणवीस की तारीफ में पढ़े कसीदे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 12, 2022, 03:49 PM IST

पात्रा चाल घोटाले को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से शिवसेना सांसद संजय राउत जेल में थे और हाल में ही जमानत पर बाहर आए हैं.

डीएनए हिंदी: शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) पात्रा चाल घोटाले के आरोपों के तहत पिछले कुछ हफ्तों से जेल में थे. जेल जाने के पहले संजय राउत के सुर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ काफी मुखर थे. कोई ऐसा दिन नहीं जाता था कि जिस दिन राउत बीजेपी पर न बरसें. हाल ही में जमानत के बाद संजय राउत बाहर आए हैं और इसके बाद उनके सुर कुछ बदले बदले नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने की बात कही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें एक साजिश के तहत जेल में रखा गया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि क्या एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत में कोई नई खिचड़ी पक सकती है?

राउत ने कहा है कि विरोधों के कारण ही उनको और उनकी पार्टी को इतना सहना पड़ा है इसलिए वे किसी क भी विरोध या समर्थन नहीं करेंगे. इतना ही नहीं, अहम बात यह भी है कि अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ भी कर दी है. उन्होंने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलना चाहते हैं. 

गुजरात कांग्रेस मैनिफेस्टो: फ्री बिजली, OPS, इंश्योरेंस, 10 लाख नौकरियों का वादा

'किसी की आलोचना नहीं करूंगा'

दरअसल, पात्रा चाल मामले में जमानत के बाद बाहर आए संजय राउत ने जब पहली बार मीडिया से बातचीत की तो उनके सुर बिल्कुल ही नर्म थे. उन्होंने कहा, "मैं किसी की भी आलोचना नहीं करूंगा और न ही खिलाफ बोलूंगा. फिर चाहे वह केंद्रीय एजेंसियां हों या सरकार हो. मेरी पार्टी और मैंने भुगता है. हम केवल विरोध करने के लिए ही किसी का भी विरोध नहीं करेंगे. अगर उन्होंने अच्छा काम किया है, तो हम प्रोत्साहित करेंगे और स्वागत करेंगे. मौजूदा शासन ने भी कुछ अच्छे काम किए हैं."

केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ

संजय राउत ने केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज को लेकर कहा , "जो फैसले देश या राज्य के लिए सही हैं, उनका स्वागत किया जाना चाहिए. मैं देवेंद्र फडणवीस की तरफ से लिए गए फैसलों का स्वागत करता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जल्दी मिलूंगा." ध्यान देने वाली बात यह है कि बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ इन्ही संजय राउत की जुबान आग उगलती थी.

PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज- '22 साल से सुन रहा हूं तरह-तरह की गालियां'

संजय राउत सही करना चाहते हैं रिश्ते

संजय राउत के बयान संकेत दे रहे हैं कि वे अब बीजेपी और केंद्र सरकार से अपने रिश्ते सही करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे राजनीतिक स्तर पर और निजी स्तर पर संजय राउत और शिवसेना को किसी भी तरह का नुकसान न हो. अहम बात यह भी है कि संजय राउत भले ही नरम पड़े हों लेकिन दूसरी ओऱ शिवसेना का उद्धव गुट इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा में सहयोगी बना हुआ है. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम के बीच अब महाराष्ट्र की राजनीति भी दिलचस्प हो गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sanjay Raut PM Narendra Modi shivsena