Maharashtra: शिंदे कैबिनेट में हुआ विभागों का बंटवारा, देवेंद्र फडणवीस के पास राज्य का पावर सेंटर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 14, 2022, 06:06 PM IST

Maharashtra में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कैबिनेट के विस्तार के बाद अब मंत्रालयों और विभागों का बंटवारा भी हो गया है और अहम बात यह है कि राज्य के दो सबसे अहम मंत्रालय यानी गृह और वित्ता मंत्रालय डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के हिस्से में आया है.

डीएनए हिंदी: भले ही बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को सीएम की जगह डिप्टी सीएम बनाया गया है. इससे राज्य की राजनीतिक में उनका कद घटा है लेकिन फिर भी उनके हाथ एक बार फिर राज्य का पावर सेंटर लग गया है. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Sinde) की कैबिनेट के विस्तार के बाद आज विभागों और मंत्रालयों का भी बंटवारा हो गया है. खास बात यह है कि देवेंद्र फडणवीस को वित्त और गृह यानी दोनों ही  सबसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिन्हें सबसे ज्यादा मलाईदार मंत्रालय भी कहा जाता है. 

डिप्टी सीएम के पास राज्य के दो सबसे बड़े पद हैं. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास शहरी विकास मंत्रालय है. बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग मिला है और सुधीर मुनघनीतवार को वन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.  इसके अलावा शिंदे गुट के चर्चित विधायक दीपक केसरकर  को स्कूली शिक्षा और मराठी भाषा का मंत्रालय दिया गया है.

Ladakh में बन रहा देश का पहला जियो थर्मल प्लांट, जानिए जमीन की गर्मी से कैसे बनेगी बिजली

किसे मिला कौन सा मंत्रालय?

अन्य मंत्रियों की बात करें तो उनका पोर्टफोलियों कुछ इस प्रकार है- 

  • राधाकृष्णा विखे पाटिल – राजस्व, पशुपालन और डेयरी विकास
  • सुधीर मुनगंटीवार – वन, सांस्कृतिक गतिविधियां और मत्स्य पालन
  • गुलाबराव पाटिल – जल आपूर्ति और स्वच्छता
  • उदय सामंत – उद्योग विभाग
  • अब्दुल सत्तार – कृषि विभाग
  • गिरीश महाजन – ग्राम विकास एवं पंचायती राज, चिकित्सा शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण
  • डॉ. विजयकुमार गावित – आदिवासी विकास
  • सुरेश खाड़े – लेबर विभाग
  • तानाजी सावंत – सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
  • दादा भूसे – बंदरगाह और खदान
  • संजय राठौर – खाद्य एवं औषधि प्रशासन
  • संदीपन भुमरे – रोजगार गारंटी योजना और बागवानी
  • रवींद्र चव्हाण – लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यमों को छोड़कर), खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण
  • अतुल सावे – सहकारिता, अन्य पिछड़ा वर्ग और बहुजन कल्याण
  • शंभूराज देसाई – राज्य उत्पाद शुल्क
  • मंगल प्रभात लोढ़ा – पर्यटन, कौशल विकास और उद्यमिता, महिला और बाल विकास

Vinayak Mete: मराठा आंदोलन में थी अहम भूमिका, जानिए कौन थे हादसे में जान गंवाने वाले विनायक मेटे

हमलावर रहा था विपक्ष

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ के 40 दिन बाद महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार किया गया था. इस दौरान बीजेपी और बागी शिंदे गुट पर शिवसेना से लेकर एनसीपी और कांग्रेस हमलावर थे. विपक्षी पार्टियों ने यह दावा तक किया था कि बीजेपी और शिंदे गुट के बीच मंत्रीपद को लेकर गतिरोध है.

600 किलो के बारूद से 28 अगस्त को जमींदोज होगा Supertech Twin Tower, जानिए क्या है प्रशासन की प्लानिंग

इसी हफ्ते हुआ था कैबिनेट विस्तार

गौरतलब है कि बीजेपी यह दावा करती रही थी कि महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार और विभागों का बंटवारा 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले-पहले हर हाल में कर दिया जाएगा. वादे के तहत ही इस पहले मंगलवार को शिंदे कैबिनेट का विस्तार किया गया था और आज सभी मंत्रियों को उनके विभाग भी बांट दिए गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.