महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद तीनों दल मिल-बैठकर मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे. उनके बयान से मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. हालांकि, शाह ने यह जरूर कहा कि हम शरद पवार को सीएम नहीं बनने देंगे.
अमित शाह के बयान में छिपे हैं कई संकेत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के पीछे छिपे सियासी समीकरण भी तलाशे जा रहे हैं. महायुति में बीजेपी के अलावा शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार की एनसीपी भी शामिल है. पवार फिलहाल डिप्टी सीएम हैं, लेकिन वह सालों से मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा जता चुके हैं. शाह के बयान से माना जा रहा है कि अगर बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा, तो पार्टी अपना सीएम भी बना सकती है. गठबंधन की राजनीति में प्रदेश के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को इस बार डिप्टी सीएम के पद से संतोष करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: 'पत्नी हारेंगी तो बच्चों की देखभाल करेंगी, लाभ में रहेंगे हनुमान बेनीवाल', BJP प्रदेश अध्यक्ष ने ली चुटकी
शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी के दलों पर भी खूब निशाना साधा. उन्होंने उद्धव ठाकरे के पार्टी तोड़ने के आरोपों पर कहा कि परिवार और पुत्र के मोह में उनकी पार्टी टूटी है. अगर अब भी नहीं सुधरे, तो आगे ऐसी और भी टूट झेलनी पड़ेगी. उन्होंने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए प्रदेश का सीएम शरद पवार को नहीं बनने देंगे. उन्होंने डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विकास के रास्ते पर चल रहा है.
यह भी पढ़ें: 'यूपी-झारखंड में होता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा', CM योगी के इस बयान पर गरमाए अजित पवार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.