Maharashtra Election: नतीजों से पहले ही शुरू हुआ खेल! अजित पवार को CM बताने वाले लगे पोस्टर

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 22, 2024, 05:37 PM IST

महाराष्ट्र में लगे अजित पवार के पोस्टर

Maharashtra Election Ajit Pawar: महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने से पहले ही खेल शुरू हो गया है. अजित पवार को भावी सीएम बताने वाले पोस्टर बारामती में लगाए गए हैं. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे (Maharashtra Election Result) शनिवार (23 नवंबर) को आएंगे. इससे पहले ही प्रदेश की राजनीति में खेल शुरू हो गया है. शुक्रवार को उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने अपनी पार्टी के मौजूदा विधायकों और दूसरे कैंडिडेट्स से मीटिंग की है. सभी कैंडिडेट्स को शनिवार को मुंबई में रहने का निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर महायुति में भी सीएम के चेहरे को लेकर दबाव की राजनीति शुरू हो गई है. बारामती में अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बतानेवाले बधाई के पोस्टर लग गए हैं. 

पोस्टर लगाए जाने के कुछ ही देर बाद हटाए गए 
बारामती में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता संतोष नागरे की ओर से अजित पवार को भावी सीएम बतानेवाले पोस्टर लगाए गए थे. हालांकि, पोस्टर लगाए जाने के कुछ ही घंटे बाद हटा लिए गए हैं. महायुति ने पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा है और नतीजों के बाद सीएम चुने जाने की बात कही है. अब गठबंधन के सभी बड़े चेहरे और सीएम के दावेदार माने जाने वाले कैंडिडेट्स अपनी संभावनाएं तलाश रहे हैं. अजित पवार कई बार अप्रत्यक्ष तरीके से मुख्यमंत्री बनने की अपनी इच्छा जता चुके हैं.  


यह भी पढ़ें: Cash for Vote मामले में नया मोड़, विनोद तावड़े ने राहुल, खड़गे और सुप्रिया को भेजा लीगल नोटिस 


बारामती में पवार बनाम पवार है लड़ाई 
बारामती की इस सीट की चर्चा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा हो रही है. यह सीट एनसीपी का गढ़ माना जाता है, लेकिन अब खुद पार्टी चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच बंट गई है. अजित पवार के सामने युगेंद्र पवार की चुनौती है. युगेंद्र रिश्ते में अजित पवार के भतीजे हैं. पारिवारिक लड़ाई में कौन किस पर भारी पड़ता है, यह शनिवार को नतीजों के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, अजित पवार यहां से 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने का दावा कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: Supreme Court ने Pollution पर फिर लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, 'आपके जवाब से हम संतुष्ट नहीं'  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.