Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (UBT) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर तनाव उभर हो रहा है. शिवसेना (UBT) ने साफ कर दिया है कि वे महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले के साथ इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं करेंगे. हालांकि, कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि यह विवाद जल्द सुलझ जाएगा. महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन, जिसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की NCP शामिल हैं, सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी मांग रही कुछ सीट
गठबंधन के अंदर मुख्य समस्या यह है कि शिवसेना (UBT) उन सीटों पर दावा कर रही है जो कांग्रेस का गढ़ मानी जाती हैं, खासकर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में. मुंबई की कुछ सीटों जैसे वर्सोवा और भाइकला को लेकर शिवसेना (UBT) और कांग्रेस के बीच खींचतान है. इसी बीच, समाजवादी पार्टी (SP) ने भी महाराष्ट्र में MVA से 12 सीटों की मांग की है, जिससे गठबंधन में तनाव और बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में भी टूटेगा INDIA गठबंधन? कम सीटें मिलने से तेजस्वी यादव नाराज
जल्द सुलझ जाएगा तनाव
अखिलेश यादव ने कुछ सीटों पर दावे किए हैं, जिन्हें शिवसेना (UBT) और कांग्रेस छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में सीट बंटवारे के इस मुद्दे को हल कर लिया जाएगा, ताकि महा विकास अघाड़ी एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतर सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.