Maharashtra Election: MVA में सीट शेयरिंग को लेकर कलह जारी, अब उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी लेंगे अंतिम फैसला

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 18, 2024, 01:52 PM IST

MVA में सीट शेयरिंग को लेकर कलह 

Maharashtra Election MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर सिर फुटव्वल का दौर जारी है. 

महाराष्ट्र में चुनाव (Maharashtra Election 2024) की तारीखों का ऐलान हो गया है और पार्टियां भी चुनाव प्रचार के मोड में नजर आ रही हैं. हालांकि, महाविकास अघाड़ी (MVA) में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन सकी है. अब शिवसेना (UT) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर सीधे हम राहुल गांधी से बात करेंगे. सूत्रों का कहना है कि एनसीपी (शरद पवार) के साथ सीटों को लेकर बात तय है. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की वजह से अब तक सीट शेयरिंग को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है.

राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे लेंगे अंतिम फैसला? 
शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र (Maharashtra Election 2024) में सीट शेयरिंग को लेकर एनसीपी (NCP) से हमारी बात तय है. कांग्रेस के स्थानीय नेता सीट शेयरिंग में अड़चन डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब इस मुद्दे पर हम सीधे राहुल गांधी से ही बात करेंगे. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी की मुलाकात हो सकती है, जिसके बाद गठबंधन में सीट शेयरिंग को आखिरी रूप दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: सपा ने मीरापुर सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे बनाया प्रत्याशी


कांग्रेस की तरफ से महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग का काम नाना पटोले देख रहे हैं. संजय राउत का कहना है कि नामांकन की तारीख नजदीक आ रही है इसलिए हम जल्द से जल्द फैसला लेना चाहते हैं. कांग्रेस के स्थानीय नेता एक-एक सीट के लिए अंतिम फैसला दिल्ली से पूछकर कर रहे हैं. हम हम राहुल जी से सीधे बात करेंगे, ताकि सब जल्दी से तय किया जा सके.

20 नवंबर को एक चरण में होगा मतदान 
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं जिसमें से बहुमत का जादुई आंकड़ा 145 है. राज्य की सभी सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग है. इसके ठीक 3 दिन बाद 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. पिछले 5 साल में महाराष्ट्र की राजनीति में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. इस प्रदेश के चुनाव नतीजों पर पूरे देश की नजर है. 


यह भी पढ़ें: इस अधिकारी ने ड्रग्स केस में बनाई थी शाहरुख खान की चक्करघिन्नी, अब लड़ेगा महाराष्ट्र चुनाव?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.