Maharashtra Election: संभाजीनगर में PM Modi की हुंकार, 'एक तरफ देशभक्त और दूसरी तरफ औरंगजेब...'

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 14, 2024, 04:09 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव में पीएम मोदी ने किया औरंगजेब का जिक्र 

Maharashtra Election PM Modi Rally: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार अब आखिरी दौर में पहुंच गया है. छत्रपति संभाजीनगर की रैली में पीएम मोदी ने विरोधियों पर वार करते हुए औरंगजेब का जिक्र किया है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) में इस बार चुनावी जुमलों की बाढ़ आ गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेगे तो कटेंगे' के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को एक रैली में औरंगजेब का जिक्र किया है. इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने उन्हें औरंगजेब का गुणगान करने वाला बताया है. पीएम मोदी ने छत्रपति संभाजीनगर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि एक तरफ देशभक्त हैं और दूसरी तरफ औरंगजेब का गुणगान करने वाले हैं. पीएन ने कांग्रेस के साथ शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) पर भी जोरदार हमला बोला.

'कांग्रेस के पाले-पोसे लोग औरंगजेब के लिए कोर्ट तक गए'
पीएम मोदी ने शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, 'छत्रपति संभाजीनगर को यह नाम देने की मांग सबसे पहले बाला साहेब ठाकरे ने की थी. महाराष्ट्र की जनता यह बात अच्छे से जानती है. 2.5 साल तक जब महाराष्ट्र में अघाड़ी सरकार की थी, तो कांग्रेस के दबाव में उन्होंने कभी इस मुद्दे को नहीं उठाया था. हमने बाला साहेब ठाकरे की इच्छा पूरी की है.' पीएम ने इस दौरान यह भी कहा कि कांग्रेस के पाले-पोसे गए लोग औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने के विरोध में कोर्ट तक गए थे. 


यह भी पढ़ें: प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन से चढ़ा सियासी पारा, प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों को उकसाने के पीछे किसका है हाथ?


अघाड़ी की सरकार को बताया महाभ्रष्ट सरकार 
पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने 2.5 साल तक इस सबसे भ्रष्ट अघाड़ी सरकार का कार्यकाल देखा है. पीएम ने कहा, 'आज महाराष्ट्र तरक्की के रास्ते पर जोरदार अंदाज में चल रहा है. देश की तरक्की के साथ प्रदेश की तरक्की हो रही है और यह डबल इंजन की सरकार है.' पीएम ने एकनाथ शिंदे के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित हो रहा है. संभाजीनगर के साथ विदर्भ और मराठवाड़ा तक विकास पहुंच रहा है.


यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी के शूटर का खुलासा, 'मौत की खबर पक्की करने के लिए गया था अस्पताल'  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.