Maharashtra Election: नतीजों से पहले ही अघाड़ी में टेंशन, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की ऑनलाइन मीटिंग

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 22, 2024, 02:24 PM IST

शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने की मीटिंग 

Maharashtra Election MVA Meeting: महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने से पहले ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने अपने कैंडिडेट्स के साथ बैठक की है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे (Maharashtra Election Result) शनिवार को आने वाले हैं. नतीजों से पहले ही विधायकों के सेंधमारी की आशंका ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं को टेंशन में ला दिया है. चुनाव नतीजे आने से पहले ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने कैंडिडेट्स और नेताओं से बातचीत की है. बताया जा रहा है कि दोनों शीर्ष नेताओं ने अपने उम्मीदवारों को सेफ्टी मंत्र देते हुए सतर्क रहने और प्रलोभनों से बचने का निर्देश दिया है.

काउंटिंग से पहले अलर्ट हो गए शरद पवार और उद्धव ठाकरे 
शरद पवार और उद्धव ठाकरे दोनों ही पार्टी में टूट का दुख झेल चुके हैं. अपने पुराने अनुभवों से सतर्क रहते हुए दोनों ने नतीजों (Maharashtra Election Result) से पहले ही अपने नेताओं के साथ मीटिंग की है. अपने जीते हुए विधायकों को दूसरे खेमे में जाने से रोकने के लिए दोनों शीर्ष नेताओं ने अहम बैठक की है. अघाड़ी ने अब तक सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. विधायकों के दूसरे खेमे में जाने की आशंका को खत्म करने के लिए एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (UBT) दोनों ही सतर्क हैं. 


यह भी पढ़ें: अडानी घूसकांड पर व्हाइट हाउस का आया बयान, क्या भारत-अमेरिका संबंधों पर पड़ेगा इसका असर?


शनिवार को मुंबई पहुंचने का दिया अल्टीमेटम 
सूत्रों का कहना है कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे दोनों ने अपने सभी नेताओं और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को शनिवार को मुंबई पहुंचने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि अपने सभी संभावित विधायकों के ठहरने के लिए अस्थायी आवास का भी इंतजाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम एनसीपी चीफ और उद्धव ठाकरे मुलाकात भी कर सकते हैं.   


यह भी पढ़ें: भारत की नाराजगी के बाद बैकफुट पर आया कनाडा, ट्रूडो सरकार ने कहा- 'PM मोदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं'


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.