बारामती सीट से चाचा बनाम भतीजा... शरद पवार ने अजित के खिलाफ परिवार के इस सदस्य को उतारा

Written By रईश खान | Updated: Oct 24, 2024, 11:43 PM IST

Sharad pawar and Ajit Pawar

Sharad Pawar NCP Candidate List: शरद पवार की NCP बारामती सीट से उपमुख्यमंत्री और एनसपी प्रमुख अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में उतारा है.

महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है. एमवीए में सीट बंटवारे के बाद NCP (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 45 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. शरद पवार ने बारामती सीट से भतीजे अजित पवार की काट करने के लिए परिवार का ही सदस्य मैदान में उतार दिया है. शरद पवार ने बारामती से युगेंद्र पवार को टिकट दिया है.

युगेंद्र पवार रिश्ते में अजित पवार के खास भतीजे हैं. वह उनके छोटे भाई के श्रीनिवास के पुत्र हैं. शरद पवार ने अपने पोते को टिकट दिया है. महाराष्ट्र में एक बार फिर भतीजा रिटर्न देखने को मिलेगा. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.

एनसीपी (एसपी) की सूची में शामिल अन्य लोगों में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल को इस्लामपुर, जितेंद्र अव्हाड को मुंब्रा-कलवा, अनिल देशमुख को काटोल, हर्षवर्द्धन पाटिल को इंदापुर और दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल को तासगांव-कवथेमहांकल से टिकट दिया है.

रोहित पाटिल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. पवार परिवार के पारंपरिक गढ़ बारामती में हाल के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी ननद सुप्रिया सुले के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. सुले बारामती सीट से सांसद हैं. वह शरद पवार की बेटी और अजित की (चचेरी) बहन हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.