महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एनकाउंटर, 2 महिला समेत 3 नक्सली ढेर, हथियार बरामद

Written By रईश खान | Updated: May 13, 2024, 04:48 PM IST

naxalites

Maharashtra Encounter: पुलिस अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसका सी-60 जवानों ने जवाब दिया. इसमें तीन नक्सली मारे गए.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 2 महिला नक्सलियों समेत तीन माओवादी मारे गए. पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि एक खुफिया सूचना मिली थी कि पेरीमिली दलम के कुछ सदस्य अपने ‘टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन’ (TCOC) अवधि के दौरान साजिश को अंजाम देने का प्लान बना रहे हैं. 

अधिकारी ने बताया कि नक्सली ग्रुप साजिश को अंजाम देने के लिए भामरागढ़ तालुका के कटरांगट्टा गांव के पास एक जंगल में छिपा था. उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष दस्ते सी-60 कमांडो की दो इकाइयों को तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया.

अधिकारी ने बताया कि जब दल तलाशी अभियान चला रहे थे. उसी समय नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका सी-60 जवानों ने जवाब दिया. उन्होंने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक पुरुष और दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किये गए.


ये भी पढ़ें- Swati Maliwal से केजरीवाल के PA ने की मारपीट, दिल्ली पुलिस के पास आई PCR कॉल  


भारी तादाद में हथियार बरामद
अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक की पहचान वासु के रूप में हुई है, जो पेरीमिली दलम प्रभारी एवं स्वयंभू कमांडर था. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक एके-47 राइफल, एक कार्बाइन, एक इंसास राइफल, नक्सली साहित्य और सामान भी मिले. पुलिस ने बताया कि इलाके में नक्सल रोधी अभियान जारी है.

 नक्सली सुरक्षा बलों पर बड़े हमले करने के लिए मार्च-जून तक टीसीओसी संचालित करते हैं क्योंकि जंगल में हरियाली में कमी आने से चलते दृश्यता बढ़ जाती है. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.