'मौजूदा कोटे को छुए बिना मराठाओं को देंगे आरक्षण', सर्वदलीय बैठक के बाद बोले CM एकनाथ शिंदे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 01, 2023, 08:26 PM IST

maratha reservation protest

Maratha Reservation Protest: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मनोज जरांगे को सरकार के प्रयासों पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंसक घटनाओं के कारण आम जनता को सुरक्षा संबंधी चिंता हो रही है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक में फैसला किया गया कि राज्य में अन्य समुदायों को दिए जा रहे वर्तमान आरक्षण में छेड़छड़ किए बिना मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जाएगा. शिंदे ने कार्यकर्ता मनोज जरांगे से अपील की कि वह अपना अनशन समाप्त कर दें और सरकार को कुछ समय दें. जरांगे 25 अक्टूबर से मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं.

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि मौजूदा समय में जिन समुदायों को आरक्षण मिल रहा है, उनमें छेड़छाड़ किए बिना मराठा समुदाय को आरक्षण देने की कोशिश की जाएगी. मैं मनोज जरांगे से अपील और अनुरोध करता हूं कि वह अपना अनशन समाप्त कर दें और सरकार से सहयोग करें. राज्य को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने के लिए उपचारात्मक याचिका तैयार करने में कुछ समय की जरूरत है.’ 

उन्होंने कहा कि सरकार दो मोर्चों पर काम कर रही है. पहला मराठवाड़ा में मराठा समुदाय को कुनबी जाति का प्रमाणपत्र (ताकि अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण का लाभ ले सके) जारी कर रही है और दूसरा शीर्ष न्यायालय में दाखिल करने के लिए त्रृटि रहित उपचारात्मक याचिका तैयार कर रही है. शिंदे ने कहा, ‘सर्वदलीय बैठक में पिछले कुछ दिनों में सामने आई हिंसक घटनाओं पर भी निराशा व्यक्त की गई. इस तरह की हिंसक घटनाएं आरक्षण के लिए मराठा समुदाय के आंदोलन पर एक धब्बा होंगी. राज्य सरकार को एक याचिका तैयार करने के लिए कुछ समय चाहिए जो कानूनी समीक्षा के दौरान सटीक हो.’

ये भी पढ़ें- दिल्ली में डीजल बसों की नो एंट्री, लागू हुआ GRAP-2, जानिए किन-किन चीजों पर लगी पाबंदी 

मराठा समुदाय को आरक्षण का मिले लाभ
उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार ईमानदार कोशिश कर रही है ताकि मराठा समुदाय को आरक्षण का लाभ मिल सके. पिछड़ा वर्ग आयोग युद्धस्तर पर काम कर रहा है. जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तब सरकार द्वारा दिए गए आरक्षण को बंबई हाईकोर्ट ने बरकरार रखा था लेकिन कुछ त्रुटियों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था. हम इस स्थिति की पुनरावृत्ति से बचना चाहते हैं.’ 

जरांगे से अपील करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें सरकार के प्रयासों पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ हिंसक घटनाओं के कारण आम जनता को सुरक्षा संबंधी कोई चिंता नहीं होनी चाहिए. पूरे मराठा समुदाय को राज्य सरकार का समर्थन करना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.