डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों (Maharashtra Gram Panchayat Election 2022) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम (Maharashtra Gram Panchayat result 2022) में एक बेहद अनूठा मामला सामने आया है. दरअसल एक ग्राम पंचायत में आमने-सामने प्रतिद्वंद्वी के तौर पर सगी मां-बेटी ने ताल ठोक रखी थी. इस चुनाव में मां ने बेटी को महज 50 वोटों से हरा दिया है. चुनाव जीतने के बाद मां ने कहा कि उसने अपनी बेटी को पहले ही चेतावनी दी थी और चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा था. उसने बात नहीं मानी तो यही नतीजा होना था.
पढ़ें- Viral Video: राहुल गांधी ने बंधवाए पूर्व मंत्री से जूते के फीते, भाजपा ने पूछा 'खड़गे जी यही बता रहे थे क्या'
रत्नागिरि जिले की पिंपलवाट ग्राम पंचायत का है मामला
मां-बेटी के बीच चुनावी भिड़ंत का यह मामला रत्नागिरि (Ratnagiri) जिले की आरे-वाकी पिंपलवात (Pimpalwat) ग्राम पंचायत का है, जो गुहागर (Guhagar) तालुका के तहत आती है. इस ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 पर 70 साल की सुवर्णा भोंसले ने नामांकन किया था. सुवर्णा को चुनौती देने के लिए उनकी बेटी प्राजक्ता प्रसाद देवकर ने भी अपना पर्चा भर रखा था. 20 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में सुवर्णा ने प्राजक्ता को महज 50 वोट से हरा दिया.
पढ़ें- Rajasthan News: इस्लाम छोड़कर हिंदू बने साधु की हत्या, चार टुकड़ों में मिली बॉडी
सुवर्णा बोलीं- मैंने नहीं कहा बेटी को वोट मत दो
रिजल्ट आने के बाद अपनी जीत पर सुवर्णा बोलीं कि यह गांव में हमारे काम की जीत है. मैं हमारे विधायक भास्कर जाधव और उनके बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रांत जाधव की समर्थक हूं. उन लोगों ने हमारे गांव में बेहद काम कराया है और मैंने यही काम लोगों के सामने रखकर वोट मांगा था. मैंने कभी नहीं कहा कि मेरी बेटी को वोट मत दो. मैंने हमेशा लोगों से यही कहा कि मुझे वोट दो. सुवर्णा ने कहा, मैंने अपनी बेटी को पहले ही कहा था कि वह इस चुनाव में पर्चा नहीं भरे, लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी और हार गई.
पढ़ें- Omicron BF.7 Variant: घर पर भी ठीक हो जाएगा चीन वाला वेरिएंट, गुजरात में हुआ है ऐसा
18 दिसंबर को हुआ था मतदान
महाराष्ट्र में 18 दिसंबर को 7,682 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान किया गया था. मतदान के बाद मतगणना का काम 20 दिसंबर को किया गया और इसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर