IAS Puja Khedkar ने पुणे कलेक्टर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

स्मिता मुग्धा | Updated:Jul 16, 2024, 09:13 PM IST

पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

IAS Puja Khedkar News: विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने अब नए आरोप से सनसनी मचा दी है. उन्होंने पुणे के कलेक्टर सुहास दिवासे पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. 

फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र और उम्र विवाद के बाद अब ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (Puja Khedkar) फिर से चर्चा में हैं. ट्रेनिंग से हटाए जाने के बाद उन्होंने पुणे के कलेक्टर सुहास दिवासे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि सरकारी गेस्ट हाउस में पूजा ने पुलिस को रविवार देर रात एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें कलेक्टर पर उत्पीड़न करने का आरोप हैं. विवादों के बाद कलेक्टर की रिपोर्ट पर ही खेडकर को पुणे से वासिम तबादला किया गया है.

पुणे कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप 
पूजा खेडकर ने पुणे के कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुणे पुलिस से केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कलेक्टर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. बता दें कि 3 जून को ही उन्होंने ट्रेनी आईएएस के तौर पर पुणें में ज्वाइन किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने लिए अलग केबिन, रेजिडेंशियल बंगला, गाड़ी समेत कई चीजों की डिमांड की थी.


यह भी पढ़ें: स्ट्रैटेजी, पैटर्न और नया मॉड्यूल... आखिर आतंकी हमलों का नया ठिकाना क्यों बना जम्मू?


मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने ही केस की जांच की थी जिसके बाद उनका ट्रांसफर वासिम किया गया है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले ही उन्होंने अपने लिए कई तरह की सुविधाएं मांगी थीं, जिसके बाद पुणे कलेक्टर ने उनसे कहा था कि ये सारी सुविधाएं ट्रेनी आईएएस के लिए नहीं होती हैं. 


यह भी पढ़ें: Smriti Singh बताकर Influencer हुई ट्रोल, तंग आकर लिखा Note, कही ये बहुत जरूरी बात


विवादों के बाद महाराष्ट्र सरकार  ने लिया एक्शन 
 विवाद के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक्शन लेते हुए पूजा खेडकर को ट्रेनिंग से वापस बुलाया है और उन्हें फिर से मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. पूजा के पिता पर भी आरोप है कि उन्होंने पुणे कलेक्टर दफ्तर में फोन कर वीआईपी नंबर और गाड़ी जैसी सुविधाएं देने के लिए धमकाया था. बताया जा रहा है कि मामला बढ़ने के बाद से पूजा के माता-पिता फरार चल रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

IAS Puja Khedkar Puja Khedkar maharashtra news Maharashtra pune news