महाराष्ट्र में एक, झारखंड में दो चरणों में वोटिंग... चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, 23 नवबंर को आएंगे नतीजे

Written By रईश खान | Updated: Oct 15, 2024, 04:30 PM IST

CEC Rajiv Kumar On assembly elections 2024

Maharashtra-Jharkhand Elections Polls Date Announcement: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के अलावा 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर दी है. जानिए कहां कब चुनाव होगा.

महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि झारखंड में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. झारखंड में पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर होगी. चुनाव आयोग ने बताया कि उम्मीदवार अपना नामांकन 4 नवंबर, 2024 तक वापस लिए सकेंगे. राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी.

झारखंड में 13-20 नवंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने बताया कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण में 13 और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 2.6 करोड़ है. इनमें 1.29 करोड़ महिलाएं और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार युवा मतदाताओं की कुल संख्या 11.84 लाख है.

उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 29,562 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. इनमें से 5042 मतदान शहरी इलाकों में जबकि 24,520 केंद्र ग्रामीण इलाकों में होंगे. राज्य में विधानसभा की 81 सीट हैं. इनमें 44 सीटें जनरल, 9 सीटें एससी और 28 सीटें एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित की गई हैं. झारखंड में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन ने राज्य की 81 में से 47 सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था.

 महाराष्ट्र में पिछली बार किसने कितनी जीती सीटें
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 145 सीटें चाहिए होंगी. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 165 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे और वह 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. शिवसेना ने 126 सीट पर चुनाव लड़ा था और उसे 56 पर जीत मिली थी. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने 147 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे 44 सीट पर जीत मिली थी, जबकि एनसीपी को 121 में से 54 सीट पर जीत हासिल हुई थी.


यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद का शक, पुलिस जांच में जुटी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.