मुंबई के अंधेरी में आग का तांडव, 14 मंजिला इमारत में फंसे कई लोग, 3 लोगों मौत

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 16, 2024, 11:14 AM IST

mumbai fire

मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक 14 माले की बिल्डिंग के 10वीं मंजिल में आग लग गई. इस आग में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

मुंबई के अंधेरी इलाके से आग लगने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां पर 14 मंजिला इमारत की 10वीं मंजिल पर आग लग गई. आग में झुलसने के कारण 3 लोगों के मरने की सूचना है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और कई गाड़ियां मौजूद हैं, फिलहाल बचाव कार्य जारी है. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.  

इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें 2 बुजुर्ग और उनका हेल्पर शामिल हैं. खबर ये भी है कि बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा विदेश में रहता है. 

इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें 2 बुजुर्ग और उनका हेल्पर शामिल हैं. खबर ये भी है कि बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा विदेश में रहता है. आग लगने की सूचना पाते ही आसपास सनसनी फैल गई. हालांकि 9 बजे करीब आग पर काबू पा लिया गया. आग सिर्फ एक आवासीय फ्लैट तक सीमिति रही, इस कारण से आसपास के फ्लैट्स में रहने वाले लोगों की जान बच गई. हालांकि, जिस फ्लैट में आग लगी, वहां के लोगों की जान नहीं बच सकी. 

मृतकों की पहचान
बता दें कि मृतकों की पहचान चंद्रप्रकाश सोनी (74), कांता सोनी (74) और 42 वर्षीय पेलुबेटा (Pelubeta) के रूप में हुई है. पहले इन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को अभी तक यह नहीं पता लगा है कि आग क्यों लगी, इसके पीछे क्या कारण था. छानबीन जारी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.