महिलाओं को 3000, युवाओं को 4000 और किसानों का 3 लाख... महाराष्ट्र लिए MVA ने दी ये 5 गारंटी

Written By रईश खान | Updated: Nov 06, 2024, 08:49 PM IST

maharashtra mva

Maharashtra MVA Guarantees: एमवीए में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) के नेताओं ने महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा में 5 गारंटियों का ऐलान किया.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी (MVA) ने अपनी 5 गारंटी जारी कर दी है. एमवीए ने जनता से जो वादे किए हैं उनमें महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये वित्तीय सहायता देना, किसानों का 3 लाख तक का लोन माफ करना और बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये मासिक सहायता प्रदान करना भी शामिल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन गारंटियों का ऐलान करते हुए आरक्षण पर भी बड़ी बात कही.

राहुल गांधी ने कहा कि हमारा संकल्प जनता के हित में काम करना है. एमवीए में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार) समेत अन्य छोटे दल मौजूद रहे. गठबंधन के नेताओं ने महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा का आयोजन किया. इस दौरान मंच से राहुल गांधी ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र में MVA की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना का काम शुरू कराएंगे. इतना ही नहीं आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार को भी तोड़ देंगे.

उन्होंने कहा कि देश में अगर संविधान खत्म हुआ तो गरीब के पास कुछ नहीं बचेगा. आपकी जमीन की रक्षा संविधान करता है. गौतम अडानी जैसे बिजनेसमैन पर आज थोड़ी रोक है तो वो संविधान की वजह से है.

MVA की 5 बड़ी गारंटी

  1. कृषि समृद्धि: किसानों का 3 लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ किया जाएगा.
  2. युवकन्ना शब्द: बेरोजगार युवाओं को हर महीने में 4,000 रुपये प्रति माह देंगे.
  3. महालक्ष्मी: महिलाओं को हर महीना 3000 रुपये की वित्तीय सहायता देंगे और महाराष्ट्र सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी.
  4. समानता हामी: जातिगत जनगणना कराएंगे और 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को तोड़कर बढ़ाया जाएगा.
  5. कुंटंब रक्षण: महाराष्ट्र में सभी परिवारों को 25 लाख रुपये तक का स्वास्त्य बीमा प्रदान किया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां मिलेंगी.

राहुल गांधी ने कहा कि संविधान सिर्फ किताब नहीं है, बल्कि देश के महापुरुषों की सोच और हिंदुस्तान की आवाज है. नरेंद्र मोदी, BJP-RSS देश के संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं. लेकिन हिंदुस्तान की जनता और INDIA गठबंधन हर कीमत पर संविधान की रक्षा करता रहेगा. उन्होंने कहा कि देश में जनगणना करानी जरूरी है. कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की सरकार है, जहां जातिगत जनगणना का काम शुरू हो गया है. हमने ऐतिहासिक कदम लिया जिसमें जातिगत जनगणना में पूछे गए सवाल जनता तय करेगी.


यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 पर प्रस्ताव पारित, क्या इसे लागू कर सकती है राज्य सरकार?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.