Maharashtra News: ठाणे बैंक में नकली गहने गिरवी रख ले लिया लोन, 40 लाख का लगाया चूना, केस दर्ज

अनामिका मिश्रा | Updated:Oct 06, 2024, 12:01 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे से ठगी की खबर सामने आई है. जहां कुछ लोगों ने नकली गहने गिरवी रखकर बैंक से 40 लाख का लोन ले लिया.

महाराष्ट्र के ठाणे में ठगी का मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए बैंक में नकली गहने गिरवी रख 40 लाख का लोन ले लिया. बैंक को बाद में पता चला की गहने नकली हैं. इस मामले में बैंक ने 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आरोपियों ने नवंबर 2020 से नवंबर 2021 के बीच मुंब्रा इलाके में बैंक की शाखा से आभूषण गिरवी रखकर लोन लिया था. मुंब्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में ऑडिट और निरीक्षण के दौरान पता चला कि गिरवी रखे गए आभूषण असली नहीं हैं. उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारी की शिकायत के आधार पर 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-Bihar News: आर्केस्ट्रा में लड़की बन करता था डांस, दोस्तों ने ले ली जान, जानें क्या है पूरा मामला    


जब बैंक को पता चला कि गहने नकली हैं तो, एक बैंक अधिकारी की शिकायत के आधार पर, गुरुवार को 22 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 409 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Thane news Thane Crime mumbai news Mumbai Fraud Thane Bank Fraud bank fraud fraud money 40 lakhs Gold loan