प्रधानमंत्री नरेंद्र महाराष्ट्र को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं. पीएम मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे.
बता दें कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य शहरी गतिशीलतो को बढ़ाना है. इस परियोजना में नागपुर में करीब 7,000 करोड़ की डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हवाईअड्डे के उन्नयन की आधारशिला भी रखेंगे.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी का कहना है कि सबके लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा के लिए महाराष्ट्र के मुंबई, नासिक समेत कई जिलों में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी ने कैसे पलटी बाजी? 5 पॉइंट्स में समझिए पूरी कहानी
कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, हवाईअड्डे का उन्नयन विनिर्माण, विमानन, पर्यटन, लॉजिस्टिक्स और स्वास्थ्य सेवा सहित कई क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने का काम करेगा, जिससे नागपुर और विदर्भ क्षेत्र को लाभ होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.