डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) के किराडपुरा (Kiradpura clash) इलाके में 29 और 30 मार्च की दरमियानी रात दो समूहों के बीच हुई झड़प में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दो युवकों के बीच की यह लड़ाई सांप्रदायिक झड़प में तब्दील हो गई.
छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त (CP) निखिल गुप्ता ने कहा है कि झड़प के दौरान कुछ पुलिस वैन और सार्वजनिक वाहनों में आग लगा दी गई. झड़प के दौरान उपद्रवियों ने पथराव भी किया गया.
पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने कहा है कि पूरे इलाके में पथराव किया गया है. कई प्राइवेट गाड़ियों और पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई है. पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया है. अब पूरे इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस ने कहा है कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें- Amritpal Singh Row: स्वर्ण मंदिर में क्यों सरेंडर करना चाहता है अमृतपाल, क्यों है अमृतसर में हाई अलर्ट? पढ़ें
कैसे भड़की है इलाके में हिंसा?
किराडपुरा में मामूली बात पर दो समुदाय आपस में भिड़ गए हैं. राम मंदिर के बाहर रात 12:30 बजे दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस के बाद कई लोग मौके पर पहुंचे और देखते-देखते ही पथवार शुरू हो गया. बदमाशों ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी. इलाके में जमकर बमबाजी की गई है. पुलिस केस की पड़ताल में जुटी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.