Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के 60 पार्षद भी एकनाथ शिंदे के साथ जाने को तैयार, 12 बजे उद्धव ने बुलाई अहम बैठक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 24, 2022, 09:58 AM IST

Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे का गुट पार्टी के सिंबल धनुष और बाण पर अपना दावा जताने वाला है.

डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी संकट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का बागी गुट और मजबूत होता जा रहा है. एक-एक कर शिवसेना के कई नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का साथ छोड़ रहे हैं. विधायकों और सांसदों के बाद अब शिवसेना पार्षदों का भी रुख एकनाथ शिंदे की तरफ है. सूत्रों के मुताबिक ठाणे महानगर पालिका के 60 शिवसेना पार्षद एकनाथ शिंदे के साथ जाने के लिए तैयार है. यह दावा तक और मजबूत हो गया जब पार्टी की ओर से उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो अधिकतर पार्षदों ने अपने फोन बंद रखे हुए है. तकरीबन 30 सालों से ठाणे नागपालिका पर शिवसेना का कब्जा रहा है.

उद्धव ठाकरे ने बुलाई अहम बैठक
शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में राज्य के सभी जिला संपर्क प्रमुखों और शिवसेना के जिलाध्यक्षों की अहम बैठक आज दोपहर 12 बजे शिवसेना भवन में होगी. जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे का ग्रुप पार्टी के सिंबल धनुष और बाण पर अपना दावा जताने वाला है. इसे देखते हुए उद्धव ठाकरे की मुश्किलें और बढ़ सकती है. 

ये भी पढ़ेंः शिवसेना के 3 विधायकों समेत 8 और MLA जाएंगे गुवाहाटी, अब क्या करेंगे उद्धव ठाकरे?

शिंदे गुट के पास 50 विधायक!
शिवसेना के बागी गुट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एकनाथ शिंदे का गुट आज और मजबूत हो सकता है. कुछ और विधायक आज गुवाहाटी पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इससे शिंदे के गुट में शामिल शिवसेना के विधायकों की संख्या 50 पार जा सकती है. गुवाहाटी के लग्जरी होटल में डेरा जमाए शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने अपने हस्ताक्षर वाला एक पत्र विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजा. जिसमें एकनाथ शिंदे को सदन में अपना नेता घोषित करने के अलावा शिवसेना विधायक भरत गोगावले को सुनील प्रभु की जगह पर विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः दांव पर शिवसेना का चुनाव चिन्ह, आज शिंदे गुट ठोकेगा अपना दावा!

आज का दिन काफी अहम  
उद्धव ठाकरे आज शिवसेना के जिला प्रमुखों से बात करेंगे. जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे का ग्रुप पार्टी के सिंबल धनुष और बाण पर अपना दावा जताने वाला है. इसलिए यह मीटिंग बहुत जरूरी है. दूसरी तरफ सबकी नजरें डिप्टी स्पीकर Narhari Zirwal पर रहेंगी. कल उद्धव ग्रुप ने उनको 12 बागी विधायकों की लिस्ट (शिंदे समेत) दी है. उनको अयोग्य ठहराने की मांग उठी है. दूसरी तरफ शिंदे ने खुद को विधायक दल का नेता बता दिया है. उन्होंने भी डिप्टी स्पीकर को पत्र भेजा है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

maharashtra political crisis Eknath Shinde shiv sena uddhav thackeray