डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी संकट (Political Crisis) गहराता नजर आ रहा है. शिवसेना के दिग्गज नेताओं में शुमार एकनाथ शिंदे अब अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं. उनकी वजह से उद्धव ठाकरे सरकार में कई फेर-बदल की खबरें सामने आ सकती हैं.
सियासी संकट के बीच राज्य के मंत्री और शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है. उन्होंने प्रोफाइल से मंत्रीपद को हटा दिया है. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि ठाकरे सरकार अल्पमत में आ सकती है इसी वजह से आदित्य ठाकरे ने यह कदम उठाया है.
Eknath Shinde कैसे पहुंचे गुजरात? जानिए कहां चूक गई ठाकरे सरकार
एकनाथ शिंदे की बगावत पड़ेगी उद्धव ठाकरे को भारी
शिवसेना के दिग्गज नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे 40 विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में पहुंच गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उद्धव सरकार की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. अगर एकनाथ शिंदे अपने मिशन में कामयाब होते हैं तो यह तय है कि उद्धव ठाकरे सरकार अल्पमत में आ जाएगी.
Maharashtra Political Crisis Live: पढ़िए महाराष्ट्र के 'सियासी ड्रामे' से जुड़े लाइव अपडेट्स
आंकड़ों के हेर-फेर में उलझी महाराष्ट्र की सियासत!
एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 34, 6 निर्दलीय और अन्य दलों के विधायक हैं. एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि शिवसेना के और विधायकों इस गुट में शामिल हो जाएं जिससे सदन में दो तिहाई का आंकड़ा मैनेज हो जाए. एकनाथ शिंदे अपने इस मिशन में कामयाब होते हैं तो महाराष्ट्र की सियासी तस्वीर बदल जाएगी.
Yashwant Sinha: अधिकारी की कुर्सी से राष्ट्रपति की रेस तक किन-किन राहों से गुजरे सिन्हा
कितने विधायकों को मिला है एकनाथ शिंदे का साथ?
एकनाथ शिंदे के खेमे में 40 विधायक हैं. वहीं, बीजेपी+ के पास 113 हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और यहां पर बहुमत का आंकड़ा 145 है. शिंदे को लेकर बीजेपी को अगर 41 विधायकों का समर्थन मिल जाता है तो उसके पास 154 का आंकड़ा हो जाएगा, जो बहुमत को पार कर जाएगा. दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में बड़ी उलट-फेर देखने को मिल सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
.