Maharashtra Political Crisis: शिंदे गुट के MLA ने ठोका शिवसेना पर दावा, बोले- हमारे पास दो तिहाई विधायकों का बहुमत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 25, 2022, 06:09 PM IST

Maharashtra Political Crisis के बीच अब शिंदे गुट ने दावा किया है कि उनका गुट ही असली शिवसेना है क्योंकि उनके पास दो तिहाई से ज्यादा विधायकों का समर्थन है और बहुमत भी उनके ही पास है.

डीएनए हिंदी: Maharashtra Political Crisis लगातार बढ़ता जा रहा है. सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से बगावत करने वाले बागी विधायक और दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) भी इस बीच मुंबई पहुंच गए हैं और शिंदे गुट अब खुलकर शिवसेना पर अपना दावा ठोक रहा है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा किया गया है.

इस बीच शिवसेना के बागी गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हम असली शिवसेना हैं और हमारे पास दो तिहाई बहुमत है. ऐसे में पार्टी पर अब शिंदे गुट सीधा दावा ठोक रहा है. उद्धव ठाकरे की पार्टी मीटिंग के बाद केसरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम किसी पार्टी में विलय नहीं करेंगे, इसकी कोई जरूरत नहीं है.

बहुमत का दिखाया दम

शिंदे गुट के विधायक ने कहा है कि हम दो तिहाई बहुमत साबित कर सकते हैं. हम शिवसेना हैं. कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना को हाईजैक करने की कोशिश की थी. दीपक केसरकर ने कहा कि यह फैसला शिवसेना के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए लिया गया है.

.

हार मान लें उद्धव ठाकरे

बागी गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब के शिव सैनिक हैं. हमने शिवसेना नहीं छोड़ी है. हम शिवसेना के टिकट पर चुने गए विधायक हैं. उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर हमें मान्यता दें. मीटिंग में नहीं जाने से हमें अयोग्य नहीं घोषित किया जा सकता. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए.

जुलाई में आएगी Covid की चौथी लहर, IIT कानपुर के प्रोफेसर ने जताई आशंका!

आपको बता दें कि यह विवाद अब कोर्ट तक पहुंच गया है. उधर, पार्टी में फूट के कारण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने भी पार्टी संगठन को बनाए रखने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठकें करनी शुरू कर दी हैं. वहीं एक नाथ शिंदे पार्टी का कंट्रोल अपने हाथ में लेने की तैयारी कर चुके हैं. ऐसे में महाराष्ट्र का यह सियासी ड्रामा जल्दी हल होता नहीं नजर आ रहा है. 

शिवसेना के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर का नोटिस, जवाब नहीं दिया तो होगा एक्शन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.