Maharashtra Crisis: बागी विधायकों पर भड़के संजय राउत, कहा- वे जिंदा लाश हैं, आत्मा मर चुकी है

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 26, 2022, 10:36 PM IST

संजय राउत

महाराष्ट्र की सियासी जंग थमती नजर नहीं आ रही है. बागी विधायकों के खिलाफ संजय राउत के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में शिवसेना सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. संजय राउत (Sanjay Raut) लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जिसकी वजह से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. संजय राउत ने बागी नेताओं पर जमकर हमला बोला है.

संजय राउत ने बागी विधायकों को मुर्दा करार दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र का नया सियासी संकट शिवसेना को फिर से जीवित करने का एक अवसर है.

Maharashtra Crisis: गुवाहाटी में जमे बागी विधायक, कानूनी लड़ाई से राह निकालने की तैयारी में शिवसेना

'40 शव असम से आएंगे'

संजय राउत ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान कहा, 'हमने सबक सीख लिया है कि किस पर भरोसा किया जाना चाहिए. वे ऐसे शरीर हैं, जिनकी आत्मा मर चुकी है. उनका मस्तिष्क मर चुका है. 40 शव असम से आएंगे और पोस्टमॉर्टम के लिए सीधे मुर्दाघर भेजे जाएंगे.'

Maharashtra Crisis: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिंदे गुट, डिप्टी स्पीकर के नोटिस के खिलाफ दायर की याचिका

 संजय राउत का इशारा गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना विधायकों की ओर था. उन्होंने सभी बागी विधायकों के बारे में कहा है कि 40 शव असम से आएंगे और पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेजे जाएंगे.

क्या रणनीति तैयार कर रही है शिवसेना?

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने लगातार दूसरे दिन मुंबई और पुणे समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में बागियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. शिवसैनिक चाहते हैं कि बागी नेता महाराष्ट्र में दाखिल न होने पाएं और दबाव में आकर एक बार फिर उद्धव ठाकरे को समर्थन दें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sanjay Raut shiv sena Maharastra Politics