डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार मुश्किलों का सामना कर रही है. शिवसेना ने बागी विधायकों को अल्टीमेटम दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि विधानसभा भंग नहीं होगी, सभी बागी विधायक शाम 5 बजे बैठक में हर हाल में शामिल हों.
शिवसेना ने अपने बागी विधायकों से दो टूक कह दिया है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो उनकी सदस्यता रद्द की जा सकती है. एकनाथ शिंदे के जाने से उद्धव ठाकरे सरकार अप्लपमत में आती नजर आ रही है.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र संकट पर बड़ी खबर, शाम तक इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे- सूत्र
विधानसभा भंग होने का सता रहा शिवसेना को डर!
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को संकेत दिया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राज्य विधानसभा को भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं, क्योंकि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के लिए संकट बेहद गहरा गया है.
संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम राज्य विधानसभा को भंग करने की ओर ले जा रहे हैं.'
.
40 विधायकों के हेरफेर से परेशान शिवसेना
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के 40 विधायक उनके साथ असम के गुवाहाटी आए हैं और वे सभी, पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की 'हिंदुत्व' विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Maharashtra Political Crisis: संजय राउत के ट्वीट ने विधानसभा भंग करने का दिया इशारा
शिवसेना के विधायकों ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है, जिसके कारण महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार संकट में आ गई है.
आदित्य ठाकरे ने बदला ट्विटर बायो प्रोफाइल, क्या सीएम उद्धव बचा ले जाएंगे कुर्सी?
बहुमत के लिए कितने आंकड़ों की है जरूरत
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बुधवार को सुबह असम के गुवाहाटी पहुंचे महाराष्ट्र के बागी विधायकों के एक समूह को कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के बाहरी इलाके में एक लग्ज़री होटल में ले जाया गया है. 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के 55, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं. सरकार बनाने के लिए 144 विधायकों का समर्थन जरूरी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.