'BJP-शिवसेना के बीच नेचुरल गठजोड़, अजीत राजनीतिक साथी' महाराष्ट्र की सियासत में फिर उबाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 04, 2023, 04:20 PM IST

maharashtra politics

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान क्या बातचीत हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की सियासत में फिर हलचल शुरू हो गई है. शरद पवार का साथ छोड़कर महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए डिप्टी सीएम अजीत पवार नाराज बताए जा रहे हैं.  उनकी नाराजगी किस बात को लेकर है इस पर अभी किसी का बयान सामने नहीं आया है. लेकिन अंधरूनी मामला काफी आगे बढ़ चुका है. तबीयत खराब होने हवाला देकर अजित पवार कैबिनेट मीटिंग भी नहीं पहुंचे थे. इस बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऐसा बयान दिया है कि जिसके बाद सियासी अटकलें और तेज हो गई हैं.

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'शिवसेना (एकनाथ शिंदे) से हमारा नेचुरल अलायंस है, जबकि अजित पवार हमारा राजनीतिक साथी है. एकनाथ शिंदे के साथ आने से महाराष्ट्र में हमारी पार्टी की राजनीतिक ताकत बढ़ी है. वहीं अजित पवार के आने से भी ताकत बढ़ी है और हमारी पॉलिटिकल केमेस्ट्री मजबूत हुई है.' फडणवीस के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह से मिले शिंदे-फडणवीस
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि जिस दौरान शिंदे और फडणवीस दिल्ली में थे, मुंबई में अजित पवार अपने आवास पर बैठक कर रहे थे. इसमें एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और संजय बलसोडे समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. यह बैठक करीब एक घंटे चली.

ये भी पढ़े- 'हार के डर से बौखलाहट, 1000 रेड में भी कुछ नहीं मिला', केजरीवाल का BJP पर हमला  

सुप्रिया सुले ने कसा तंज
वहीं अजित पवार की नाराजगी की खबरों के बीच शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अभी 3 महीने का हनीमून भी खत्म नहीं हुआ कि समस्याएं शुरू हो गईं. ट्रिपल इंजन की सरकार को अभी सिर्फ तीन महीने ही हुए हैं और मैंने सुना कि एक खेमा नाराज है. सिर्फ तीन महीने में ही. ऐसी सरकार कौन चला रहा है?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

maharashtra politics maharashtra politics crisis maharashtra politics news devendra fadnavis Eknath Shinde Ajit Pawar