पप्पू यादव को धमकाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, दुबई की SIM से दिल्ली में बैठकर बनाया प्लान

Written By रईश खान | Updated: Nov 02, 2024, 07:54 PM IST

Pappu Yadav

Pappu Yadav News: पुलिस ने बताया कि आरोपी महेश पांडेय ने जिस मोबाइल और सिम से पप्पू यादव को धमकी दी थी उसे बरामद कर लिया गया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग उसका क्या कनेक्शन है इसके बारे में भी खुलासा किया है.

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महेश पांडेय नाम के शख्स को दिल्ली से धर दबोचा है. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपी ने जिस मोबाइल नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी थी उसे बरामद कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग कोई लेना-देना नहीं है.

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुलासा किया है कि आरोपी महेश पांडेय ने सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के लिए अपनी साली की सिम का इस्तेमाल किया, जो UAE रहती है. आरोपी कई बड़े नेताओं के साथ काम कर चुका है. उसका किसी भी गिरोह के साथ कोई कनेक्शन नहीं है.

दरअसल, पप्पू यादव उस समय टारगेट पर आ गए, जब उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को मिल रही धमकियों को लेकर एक पोस्ट किया था. पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे इस पूरे गैंग को खत्म कर दूंगा. इसके कुछ दिन बाद से पप्पू यादव पर धमकी भरे कॉल आने लग गए थे.


यह भी पढ़ें- MEA: कनाडा ने लगाए अमित शाह पर गंभीर आरोप, इंडिया ने कसकर दिया एक-एक का जवाब


दुबई के नंबर से किया कॉल
एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर जांच की जा रही है. उसने जिस मोबाइल और सिम से धमकी दी थी उसे बरामद कर लिया गया है. आरोपी महेशश ने धमकी देने के लिए दुबई का नंबर इस्तेमाल किया था, जो उसकी साली का है. उसकी साली दुबई में रहती है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.